Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा.
मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने रविवार को कहा कि मेघालय ने स्कोच अवॉर्ड्स में एक गोल्ड और दो सिल्वर अवॉर्ड जीते हैं, जो इनोवेशन और समावेशी विकास में बेहतरीन काम को दिखाता है.
मेघालय को अपर शिलांग में मशरूम डेवलपमेंट सेंटर के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला. यह सेंटर शिटाके प्रोडक्शन और ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर काम करता है, जिसने किसानों के बीच स्किल डेवलपमेंट, वैल्यू एडिशन और इनकम बढ़ाने में मदद की है.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि हरियाणा में यमुना नदी के किनारे बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन से किसानों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और किसानों को काफी परेशानी हो रही है.
उन्होंने X पर पोस्ट किया कि जठलाना जैसे इलाकों में बिना रोक-टोक के खनन गतिविधि से नदी का तल खराब हो गया है, यमुना का प्राकृतिक रास्ता बदल गया है और नदी के किनारे कट रहे हैं, जिससे आस-पास के गांवों में बाढ़ का गंभीर खतरा पैदा हो गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल से रविवार को कृषक कल्याण वर्ष 2026 का भव्य एवं गरिमापूर्ण शुभारंभ किया. उन्होंने शुभारंभ अवसर पर किसानों की ऐतिहासिक 1101 ट्रेक्टरों की रैली का नेतृत्व किया. CM मोहन यादव ने खुद भी चलाया ट्रैक्टर.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हाथियों के हमलों की बढ़ती संख्या के बीच, जिनमें पिछले एक हफ़्ते में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई, झारखंड सरकार इंसान-जानवर संघर्ष को कम करने और जंगलों को फिर से बनाने के लिए 10 साल का विज़न प्लान तैयार कर रही है.
उन्होंने बताया कि यह व्यापक प्लान, जिसमें 30-पॉइंट का एजेंडा शामिल है, ऐसी समस्या को हल करने, वन्यजीवों के रहने की जगहों को बेहतर बनाने, खराब हो चुके जंगलों को फिर से हरा-भरा करने और स्थानीय समुदायों के लिए जंगल पर आधारित रोज़गार को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है.
तमिलनाडु में पोंगल त्योहार अब आने ही वाला है, लेकिन उससे पहले ही चेन्नई के कोयम्बेडु मार्केट में गन्ने और हल्दी की बिक्री बढ़ गई है. ये राज्य के लिए साल का सबसे अहम त्योहार है और इसके चलते लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी मात्रा में गन्ने और हल्दी के ट्रक आए हैं.
केरल के कन्नूर जिले के पप्पिनिस्सेरी निवासी हाशिम वीपी पिछले 30 सालों से जवाहर म्युनिसिपल स्टेडियम के सामने गन्ने का जूस बेच रहे हैं, लेकिन इसी छोटे से काम ने उनके बड़े सपनों को पूरा किया. गन्ने का जूस बेचकर कमाई गई रकम से हाशिम अब तक 10 देशों-इजरायल, फिलिस्तीन, जॉर्डन, मिस्र, इराक, मलेशिया, थाईलैंड, अज़रबैजान, तुर्की और सऊदी अरब-की यात्रा कर चुके हैं. उनकी पत्नी हसीना हर सफर में उनके साथ रहीं. 67 वर्षीय हाशिम ने बताया कि 2012 में दिल्ली की पहली यात्रा के बाद उनका नजरिया बदल गया, जब उनके बड़े भाई ने उन्हें घूमने के महत्व के बारे में समझाया. तभी से उन्होंने हर मौके पर नई जगहें देखने का फैसला किया. अब वे आने वाले महीनों में पत्नी और बड़े भाई के साथ चीन जाने की योजना बना रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
Source: ANI
उत्तर प्रदेश के संभल में, प्रशासन ने एक श्मशान घाट की ज़मीन को वापस लेने के लिए कार्रवाई की है, जिस पर कब्ज़ा कर लिया गया था. प्रशासन की एक टीम, जिसमें राजस्व अधिकारी और पुलिस शामिल थे, मौके पर पहुँची और श्मशान घाट की 20 बीघा ज़मीन पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा लगाई गई फसलों को हटाने के लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया, जिससे अवैध कब्ज़ा हटा दिया गया. यह कार्रवाई तब की गई जब हाल ही में पुलिस स्टेशन दिवस के दौरान ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत की थी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
भारत ने वर्ष 2025 में वैश्विक चावल बाजार में एक बार फिर अपनी बादशाहत दिखाई है. सरकार द्वारा सभी निर्यात प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भारतीय चावल निर्यात में तेज उछाल दर्ज किया है. दरअसल, भारत का चावल निर्यात वर्ष 2025 में 19.4 प्रतिशत बढ़कर 21.55 करोड़ टन पहुंच गया है. यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात स्तर है. यह तेज बढ़ोतरी ऐसे समय दर्ज की गई है, जब केंद्र सरकार ने मार्च 2025 में चावल पर लगाए गए सभी निर्यात प्रतिबंध हटा लिए हैं. इससे भारतीय चावल वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक, रिकॉर्ड उत्पादन के चलते देश में आपूर्ति की स्थिति मजबूत हुई है, जिसके बाद 2022 और 2023 में लगाए गए अंतिम निर्यात प्रतिबंध भी समाप्त कर दिए गए हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
राजस्थान के शेखावाटी इलाके का फतेहपुर इस सर्दी में असामान्य ठंड का अनुभव कर रहा है, जहाँ बिति रात न्यूनतम तापमान माइनस -3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है. शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी लगभग 30 से 50 मीटर तक सीमित हो गई. गर्मियों में पारा 50 डिग्री तक पहुँचने वाले इस रेगिस्तानी इलाके में आज बर्फ की अनोखी छटा देखने को मिली. घरों के बाहर रखे बर्तन, पाइप और नल बर्फ से ढक गए, खेतों में पानी देने के लिए तैयार पाइपों में भी बर्फ जमी हुई थी. पशु-पक्षियों के लिए बाहर रखा पानी भी जम चुका है. किसानों ने देखा कि सुबह फसलों को पानी देने के दौरान पाइपों में बर्फ थी. प्रदेश में चल रही तेज सर्द हवाओं ने फतेहपुर की ठंड और बढ़ा दी है और लोगों को सीजन में पहली बार तेज सर्दी का एहसास हुआ.
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और कृषि विभाग मिलकर किसानों के लिए एक खास अभियान चला रहे हैं, जिसे किसान रजिस्ट्री (AgriStack) कहा जाता है. इसका उद्देश्य है कि हर किसान की एक फार्मर आईडी बने. इस आईडी से सरकार किसानों को योजनाओं का लाभ आसानी से और बिना रुकावट दे सके. इसे ऐसे समझिए जैसे हर किसान का एक पहचान कार्ड, जिससे उसे सरकारी मदद जल्दी मिले. इस महाअभियान के तहत 09 जनवरी 2026 की रात 08 बजे तक बिहार में कुल 10,41,341 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है. यह राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पहली बार 10 लाख से ज्यादा किसान एक साथ रजिस्टर्ड हुए हैं. यह दिखाता है कि सरकार और प्रशासन मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
PM Kisan सम्मान निधि योजना के बारे में ज्यादातर किसान जानते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस समय किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मगर कई ऐसे किसान भी हैं जिनके खाते में शायद 22वीं किस्त ना आए. इसके पीछे वजह है सरकार के बनाए हुए नए नियम. 22वीं किस्त बिना किसी झंझट खाते में सीधे पाने के लिए किसानों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी है. इस आर्टिकल में आगे जानिए क्या हैं ये औपचारिकताएं जिनके बिना अटक सकता है PM Kisan का पैसा. यही नहीं PM Kisan योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब भी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
बागेश्वर जनपद के बैजनाथ रेंज, गणखेत रेंज और कमस्यार घाटी के जंगलों में इस ठंड के मौसम में लगातार आग लगना चिंता का बड़ा विषय बन गया है. प्रभागीय वन अधिकारी आदित्य रत्न के अनुसार, पिछले चार महीनों से बारिश न होने के कारण जंगलों में नमी की भारी कमी हो गई है, जिससे आग आसानी से भड़क रही है. जंगलों से गुजरते बिजली के तारों के स्पर्श और अराजक तत्वों की शरारतों से ऐसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है, जो न केवल जैव विविधता को नुकसान पहुंचा रही हैं बल्कि क्षेत्रीय पर्यावरण को भी खतरे में डाल रही हैं.
लखनऊ स्थित राजभवन में तीन गोवंशों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जांच के बाद राजभवन के पशु चिकित्सा अधिकारी उमाकांत जायसवाल और पशुधन प्रसार अधिकारी सौरभ जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है. राजभवन द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि गोवंशों की मौत दवा की अधिक मात्रा (ओवरडोज) दिए जाने के कारण हुई. समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच और आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाए जा रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. अमित शाह ने कहा संकट के समय ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्घोष कर शास्त्री जी ने देश के स्वावलंबन व सुरक्षा का सुंदर समन्वय बनाया. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने अपने दृढ़ संकल्प और मजबूत नेतृत्व से 1965 के युद्ध में भारत को विजय दिलाई. उनका सादगीपूर्ण जीवन हर एक समाजसेवी के लिए प्रेरणा है.
प्रधानमंत्री आज सुबह लगभग 9:45 बजे सोमनाथ मे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. यह एक औपचारिक शोभा यात्रा है जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाती है. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा. इसके बाद लगभग 10:15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. जिसमें वह सोमनाथ पर हुए विदेशी आक्रान्ताओ मे हमले और उसके खिलाफ लड़े वीरों की बात करेंगे साथ ही किस तरह सरदार पटेल ने मंदिर के पुनर्निर्माण की नीव रखी उसका इतिहास याद दिलाएंगे.
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. देखें ड्रोन से लिया गया वीडिय.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today