Advertisement
Agriculture News Live Updates: डॉ. त्रिवेणी दत्त को मिला मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति का जिम्‍मा

Agriculture News Live Updates: डॉ. त्रिवेणी दत्त को मिला मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति का जिम्‍मा

क‍िसान तक Jan 13, 2026, Updated Jan 13, 2026, 9:56 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा. 

9:56 AM(5 घंटे में)

डॉ. त्रिवेणी दत्त को मिला मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति का जिम्‍मा

Posted by :- Recha

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (ICAR-IVRI), बरेली के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ का नया कुलपति नियुक्त किया है. राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. दत्त की यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी. डॉ. त्रिवेणी दत्त का करियर पशु विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में बेहद शानदार रहा है. इस नई जिम्मेदारी से पहले वह आई.सी.ए.आर.-आई.वी.आर.आई. (IVRI), बरेली में निदेशक और कुलपति के पद पर कार्यरत थे. उनके पास अध्यापन, अनुसंधान और विस्तार कार्यों का 33 वर्षों से अधिक का लंबा अनुभव है, जिसमें 15 वर्षों से अधिक समय उन्होंने अनुसंधान प्रबंधन पदों पर बिताया है. आई.वी.आर.आई. में उन्होंने संयुक्त निदेशक अकादमिक और डीन के साथ-साथ संयुक्त निदेशक विस्तार शिक्षाजैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं भी निभाई हैं. 

पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

9:28 AM(4 घंटे में)

लोहड़ी पर पंजाब, हरियाणा में पड़ेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Posted by :- Recha

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में मंगलवार को भीषण शीतलहर के साथ घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब और हरियाणा में 13 जनवरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद 17 जनवरी तक येलो अलर्ट लागू रहेगा. उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा, जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में कहीं-कहीं कोहरा छाने की संभावना है. बठिंडा में सोमवार को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, गुरुग्राम में 0 डिग्री और अमृतसर में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के कारण ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है.

9:00 AM(4 घंटे में)

दिल्ली में फरवरी से शुरू होगी यमुना 'लक्जरी क्रूज' सेवा: मंत्री कपिल मिश्रा

Posted by :- Recha

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को कहा कि फरवरी से दिल्लीवासी यमुना नदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार 'लक्जरी क्रूज' का आनंद ले सकेंगे. मिश्रा ने बताया कि दिल्ली सरकार की 'रिवरफ्रंट पर्यटन और मनोरंजन योजना' के अंतर्गत 40 सीटों वाले क्रूज का परिचालन शुरू करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि क्रूज लगभग तैयार है और इसे 20 जनवरी को मुंबई से दिल्ली लाया जाएगा. मुंबई से दिल्ली तक के सफर में तीन से चार दिन लगने की उम्मीद है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में इसमें इंजन लगाया जाएगा. मंत्री ने कहा, 'क्रूज का काम लगभग पूरा हो चुका है. मैं खुद इसका निरीक्षण करने के लिए मुंबई पहुंचा हूं. क्रूज को दिल्ली लाए जाने के बाद, बाकी का तकनीकी काम पूरा किया जाएगा और फरवरी में इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.' उन्होंने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस क्रूज सेवा का उद्घाटन कर सकती हैं. यह क्रूज यमुना में चलाया जाएगा और यात्रियों को एक घंटे की यात्रा कराई जाएगी. मिश्रा ने कहा, 'इस क्रूज में 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही, इसमें संगीत, मनोरंजन और खान-पान जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.'  मंत्री के अनुसार, यह प्रोजेक्‍ट यमुना के किनारे एक 'सैर-सपाटा और मनोरंजन केंद्र' विकसित करने की बड़ी योजना का हिस्सा है.

8:19 AM(3 घंटे में)

दिल्ली का न्‍यूनतम तापमान और गिरा, मंगलवार को भी रहेगी शीत लहर

Posted by :- Recha

राष्‍ट्रीय राजधानी में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है और तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऐसे ही हालात रहने का अनुमान लगाया है. शहर में लगातार दूसरे दिन कोल्ड वेव के हालात रहे, जो 2023 के बाद से कैपिटल में जनवरी का सबसे ठंडा दिन भी रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल से 0.7 डिग्री ज्‍यादा था, जबकि न्‍यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीजनल एवरेज से 4.2 डिग्री कम था. 11 जनवरी, 2023 को अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 
  

 

 

7:51 AM(3 घंटे में)

हिमाचल में 16 जनवरी से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और शीतलहर का अनुमान-IMD

Posted by :- Recha

स्‍थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान लगाया कि 16 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर बारिश होगी और बुधवार तक चंबा जिले में कुछ जगहों पर कोल्ड वेव रहेगी.आईएमडी ने इस स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा, '16 से 18 जनवरी तक ऊंची पहाड़ियों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है क्योंकि 15 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.' पिछले 24 घंटों में मौसम सूखा रहा, बरथिन (बिलासपुर) और हमीरपुर में कड़ाके की ठंड और कांगड़ा, ऊना और मंडी में शीतलहर चली. सिरमौर के पांवटा साहिब में हल्का कोहरा देखा गया, मंडी के सुंदरनगर में हल्का कोहरा देखा गया, जबकि किन्नौर जिले के रिकांग पियो में 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ, लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में रात का सबसे ठंडा तापमान माइनस में दर्ज किया गया। 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.