Advertisement

Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Dec 16, 2025, Updated Dec 16, 2025, 7:37 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

7:09 PM(13 घंटे पहले)

कुमारस्वामी ने कर्नाटक में किसानों की 'उपेक्षा' करने का आरोप लगाया

Posted by :- Prateek

मैसूरु: केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर राज्य के किसानों की "उपेक्षा" करने और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया. जेडी(एस) नेता ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मांड्या जिले के मालवल्ली में आदि जगद्गुरु श्री शिवरात्रिश्वर शिवयोगी महास्वामीजी के 1066वें जयंती समारोह का उद्घाटन किया, जो उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है. कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने एक रिपोर्ट देखी कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद (राज्य में) 2,800 किसानों ने आत्महत्या कर ली है. सरकार किसानों के बारे में चिंतित नहीं दिख रही है. इस सरकार ने सत्ता में आने पर कहा था कि वह 32 लाख किसानों को उनकी खेती की गतिविधियों के लिए 24,000 करोड़ रुपये का लोन देगी, लेकिन नवंबर तक, लगभग 12,000 करोड़ रुपये 24 लाख किसानों को दिए गए हैं, जो पहले से मौजूद राशि को ही खातों में हेरफेर करके सीमित कर दिया गया है." (पीटीआई)

6:43 PM(13 घंटे पहले)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाएं: प्रियंका गांधी ने की पीएम से अपील

Posted by :- Bajpai

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया है. पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि प्रियंका ने देश में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के मानदेय में भी बढ़ोतरी की मांग की है. इसमें कहा गया है कि पीएम को लिखे एक पत्र में, वायनाड से कांग्रेस सांसद ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने में दी जा रही 'अमूल्य सेवा' पर प्रकाश डाला, जैसे टीकाकरण गतिविधियों में मदद करना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा करना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सहायता देना और काउंसलिंग प्रदान करना. 

6:27 PM(14 घंटे पहले)

Seeds Bill 2025 किसानों और पारंपरिक बीज किस्मों पर लागू नहीं होगा: सरकार

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रस्तावित नेशनल सीड्स बिल 2025 किसानों और उनकी पारंपरिक बीज किस्मों पर लागू नहीं होगा, जिसमें किसानों को खेती से बचाए गए बीजों को बचाने, बदलने और बेचने के अधिकार की रक्षा करने के प्रावधान हैं, कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने लोकसभा में बताया. एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए, ठाकुर ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण विभाग ने मौजूदा ज़रूरतों के हिसाब से कानून बनाने के लिए किसानों के संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से सलाह लेने के बाद यह मसौदा तैयार किया है. ठाकुर ने कहा, "बिल के प्रावधान किसानों और किसानों की किस्मों, जिसमें पारंपरिक किस्में भी शामिल हैं, पर लागू नहीं होते हैं. यह बिल प्लांट वैरायटी और किसानों के अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम, 2001 के अनुसार किसानों के खेती से बचाए गए बीजों को उगाने, बोने, बचाने, बदलने और बेचने के अधिकारों की रक्षा करता है." (पीटीआई)

4:32 PM(15 घंटे पहले)

दिल्‍ली में PUCC के बिना फ्यूल नहीं मिलेगा, साफ हवा के लिए हुआ उपायों का ऐलान

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. उन्‍होंने साफ कर दिया कि 18 दिसंबर से, जिन लोगों के पास PUCC सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें फ्यूल नहीं मिलेगा. उनके पास कल तक का समय है; उसके बाद, फ्यूल नहीं दिया जाएगा. 

 

 

3:50 PM(16 घंटे पहले)

Bamboo Farming: दिल्‍ली प्रदूषण का नायाब सॉल्‍युशन, इनोवेटिव फॉर्मर ने क्‍या-क्‍या बताया

Posted by :- Bajpai

दिल्ली का प्रदूषण ऐसे मुकाम पर है कि घर से बाहर निकलना जैसे मुसीबत को दावत देना हो. स्कूल ऑनलाइन हो गए हैं, दफ्तरों में 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का सुझाव दिया गया है. यही नहीं कुछ लोग तो सेहत के लिए दिल्ली छोड़ने तक की प्लानिंग कर रहे हैं, आखिर सेहत है तो सब है, वरना क्या है...मगर क्या सॉल्युशन सिर्फ दिल्ली छोड़ देने से हो जाएगा. क्या दिल्ली को बचाने के बारे में नहीं सोचना होगा. ऐसा ही एक सवाल जब इनोवेटिव फार्मर अनुतोष वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने फैक्ट्स के साथ एक ऐसा समाधान बताया जिससे दिल्‍ली ना सिर्फ प्रदूषण मुक्त होगी बल्कि औऱ भी ज्यादा खूबसूरत बनेगी. देखें ये वीडियो और जानें सॉल्युशन 

 

 

3:13 PM(17 घंटे पहले)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सभा में पेश किया VB-G RAM G बिल

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लोक सभा में विकसित भारत– जी राम जी (Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin): VB–G RAM G विधेयक- 2025 पेश किया. इसके तहत हर वर्ष में 125 दिनों के मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान की जाएगी. संसद में शिवराज सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है गरीबों का कल्याण और इसमें उसी संकल्प को पूरा करने का हमने प्रयत्न किया है. न केवल गरीबों का कल्याण बल्कि उसके साथ गांवों का संपूर्ण विकास, जो महात्मा गांधी भी कहते थे- एक संपूर्ण गांव, एक स्वावलंबी गांव, एक विकसित गांव का निर्माण. इसका प्रावधान इसमें किया गया है और केवल प्रावधान ही नहीं, केंद्र सरकार इस पर 95 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अभी खर्च करने का काम करेगी, यह हमने तय किया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इसके पहले रोजगार की कई योजनाएं आई. एक योजना का नाम था- जवाहर रोजगार योजना. बाद में कांग्रेस ने ही जवाहर रोजगार योजना का नाम बदल दिया तो क्या पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का अपमान हो गया? शिवराज सिंह ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए कई बार बजट का असमान वितरण होता है, कई पंचायतें विकास में पीछे रह जाती है, इसलिए इसमें पंचायत का ग्रेडेशन करके, जो अविकसित पंचायत है, कम विकसित पंचायत है, उन्हें ज्यादा काम देने का प्रावधान भी किया है. 
 

 

1:58 PM(18 घंटे पहले)

बिहार के CM नीतीश कुमार ने 7 निश्चय-3 कार्यक्रम की घोषणा की, पढ़ें डिटेल

Posted by :- Prateek

पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में लागू होने वाले 7 निश्चय-3 कार्यक्रम की घोषणा की. यह इस कार्यक्रम की तीसरी किस्त है. 7 निश्चय की पहली किस्त 2015 से 2020 के बीच पूरी हुई थी और 7 निश्चय-2 2020 से 2025 के बीच पूरा हुआ. X पर पोस्ट करते हुए बिहार के CM ने लिखा, "24 नवंबर, 2005 को हमारी सरकार बनने के बाद से, राज्य में कानून का राज रहा है, और लगातार 20 सालों से सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के तहत 7 निश्चय (2015-2020) और 7 निश्चय-2 (2020-2025) कार्यक्रमों में न्याय के साथ विकास से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने के बाद, अब बिहार को सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए 7 निश्चय-3 कार्यक्रम को लागू करने का फैसला किया गया है..." (एएनआई)

1:36 PM(18 घंटे पहले)

रेलवे ने खाद लोडिंग में 11.7% की बढ़ोतरी दर्ज की, किसानों को बिना रुकावट की गई सप्लाई

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पूरे देश में खाद की सुचारू और समय पर आवाजाही सुनिश्चित कर रहा है. इस साल, 30 नवंबर तक खाद की लोडिंग 17,168 रैक तक पहुंच गई. यह पिछले साल इसी अवधि के 15,369 रैक की तुलना में 11.7% की बढ़ोतरी है. खेती भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. किसानों को बुवाई और कटाई के लिए समय पर खाद की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने खाद और अनाज ट्रेनों को प्राथमिकता दी है. इससे देश भर के राज्यों में बिना किसी रुकावट के सप्लाई सुनिश्चित हुई है. जरूरी माल ढुलाई सेवाओं को मजबूत करके, रेलवे लाखों किसानों की मदद कर रहा है. यह ग्रामीण आजीविका, खाद्य सुरक्षा और कुल आर्थिक स्थिरता को भी सपोर्ट कर रहा है. यह प्रदर्शन राष्ट्र निर्माण के प्रति भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता और भारत की कृषि सप्लाई चेन को सपोर्ट करने में इसकी अहम भूमिका को दिखाता है. (एएनआई)

1:04 PM(19 घंटे पहले)

अमेरिकी टैरिफ को जवाब देने के लिए आया ब्लैक टाइगर

Posted by :- Swayam

अमेरिकी टैरिफ लगते ही भारतीय बाजारों में हड़कंप मच गया था. सबसे बड़ा झटका सीफूड सेक्टर को लगा था. अमेरिका सीफूड में शामिल प्रॉन (झींगा) का सबसे बड़ा खरीदार था. भारत से बड़ी मात्रा में वेनामी झींगा अमेरिका समेत चीन और यूरोपीय देशों को जाता है. लेकिन अब अमेरिका को जवाब देने के लिए भारत ने ब्लैक टाइगर को सामने कर दिया है. बीते कुछ महीने से जो झींगा किसान अपने तालाबों को निहार रहे थे वो अब मुस्करा रहे हैं. ब्लैक टाइगर ने झींगा किसानों में एक नई उम्मीद जगा दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

12:42 PM(19 घंटे पहले)

गूगल ने हेल्थकेयर और एग्रीकल्चर में AI को बढ़ावा देने के लिए सहयोग और फंडिंग का ऐलान किया

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: गूगल ने मंगलवार को भारत के AI सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस को हेल्थ, एग्रीकल्चर, शिक्षा और सस्टेनेबल शहरों के लिए 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग सपोर्ट देने की घोषणा की, और भारत के हेल्थ फाउंडेशन मॉडल के विकास में मदद के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया. गूगल - जो जेमिनी और जेम्मा जैसे AI मॉडल का आर्किटेक्ट है, जिन्हें सर्च एन्हांसमेंट, क्लाउड सेवाओं और एंटरप्राइज टूल्स के लिए इंटीग्रेट किया गया है - वह ज्ञानी.AI, कोरोवर.AI और भारतजेन को भी भारतीय भाषाओं के समाधान के लिए मॉडल बनाने के लिए प्रत्येक को 50,000 अमेरिकी डॉलर का ग्रांट दे रहा है. एक रिलीज़ के अनुसार, गूगल ने कहा कि वह हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए मल्टीलिंगुअल AI-पावर्ड एप्लिकेशन को सपोर्ट करने के लिए वाधवानी AI को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग दे रहा है. (पीटीआई)

12:26 PM(20 घंटे पहले)

मिजोरम की ग्रोथ के लिए खेती जरूरी: CM लालदुहोमा

Posted by :- Prateek

आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने सोमवार को कहा कि राज्य की कुल ग्रोथ के लिए कृषि विकास बहुत ज़रूरी है, क्योंकि लगभग 80 प्रतिशत आबादी अपनी रोज़ी-रोटी के लिए इसी सेक्टर पर निर्भर है. यहां नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) द्वारा आयोजित एक राज्य क्रेडिट सेमिनार को संबोधित करते हुए, उन्होंने कमर्शियल बैंकों से समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का आग्रह किया. लालदुहोमा ने कहा कि मिजोरम में 278 बैंक शाखाएं हैं, जिनमें से 180 आइजोल, लुंगलेई और कोलासिब जिलों में हैं, जबकि बाकी आठ जिलों में मिलाकर सिर्फ 95 शाखाएं हैं. (पीटीआई)

11:57 AM(20 घंटे पहले)

2023-24 वित्तीय वर्ष से कर्नाटक में 2,800 से ज्‍यादा किसानों ने आत्महत्या की: मंत्री

Posted by :- Prateek

बेंगलुरु: मंत्री एन चेलुवरैयास्वामी ने राज्य विधानसभा को बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष से कर्नाटक में कुल 2,809 किसानों ने आत्महत्या की है, और ऐसे आत्महत्याओं के मामले में राज्य देश में दूसरे स्थान पर है. बेलगावी में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड के एक सवाल के लिखित जवाब में, राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि 2023-24 वित्तीय वर्ष में 1,254 किसानों की आत्महत्याएं रिपोर्ट की गईं, 2024-25 में 1,178 और 2025-26 में 377 मामले दर्ज किए गए (अब तक). नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, किसानों की आत्महत्याओं के मामले में कर्नाटक राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है. हालांकि, चेलुवरैयास्वामी ने पिछले तीन सालों की तुलना में आत्महत्याओं में कमी देखी है.

11:39 AM(20 घंटे पहले)

‘पंप स्टोरेज पावर’ प्रोजेक्‍ट्स को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा-UP सरकार

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंप स्टोरेज पावर (पीएसपी) प्रोजेक्‍ट्स को तेजी से आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है. सरकार ने सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अंतर-राज्यीय जल आवंटन एवं भूमि संबंधी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) दीपक कुमार ने की. यहां ‘इन्वेस्ट यूपी’ के कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुमोदित ‘पंप स्टोरेज पावर’ (पीएसपी) के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए नियामक एवं प्रक्रियात्मक मुद्दों को हल करने पर चर्चा हुई.चर्चाओं में अंतर-राज्यीय जल-बंटवारे की स्थापित व्यवस्थाओं का पालन करने की जरूरत पर बल दिया गया, साथ ही भविष्य की परियोजना आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘बेसिन’ राज्यों के बीच सहयोगात्मक तंत्रों की संभावनाओं का पता लगाने पर भी जोर दिया गया.इसके अलावा वन एवं राजस्व अभिलेखों से संबंधित भूमि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. भूमि के मुद्दे पर दीपक कुमार ने वन एवं राजस्व विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए परामर्श बैठकों का आयोजन करने और ‘पंप स्टोरेज पावर’ परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 
 

10:50 AM(21 घंटे पहले)

Ethanol Factory Dispute: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किया टिब्बी का: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किया टिब्बी का दौरा

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर चल रहा विवाद गरमाता जा रहा है.10 दिसंबर को हुए विरोध प्रदर्शन और संघर्ष की घटना के बाद सोमवार को पंजाब के प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों से मिलने टिब्बी पहुंचे. उन्होंने कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में घटना के दौरान घायल हुए किसानों और महिलाओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. ​किसान नेता डल्लेवाल ने इस पूरे विवाद को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. किसानों के साथ बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और जोर देकर कहा कि प्रशासन ने साजिश के तहत किसानों पर मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि आगजनी उनके खुद के द्वारा की गई थी और इल्ज़ाम किसानों पर लगाया गया. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत किसानों को बदनाम किया जा रहा है. किसान अपनी जमीन और आजीविका की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष कर रहे हैं.गुमराह करने वाले वादे: डल्लेवाल ने इथेनॉल फैक्ट्री के नाम पर किए जा रहे 'विकास के वादों' को गुमराह करने वाला बताया. उनका कहना है कि इस फैक्ट्री से किसानों को लाभ के बजाए नुकसान होगा. 
 

10:13 AM(एक दिन पहले)

अभी और बढ़ेगी ठंड, बर्फबारी और बारिश से मैैदानों में घने कोहरे का आसार

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (IMD) के नरेश कुमार ने बताया है कि फिलहाल दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ऐक्टिव हैं जिसमें से एक अफगानिस्‍तान और एक जम्मू कश्मीर के ऊपर है. इसकी वजह से आसपास के सभी पहाड़ी राज्यों पर कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली मे दो से तीन तक कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. 


 

9:27 AM(एक दिन पहले)

PM मोदी ने विजय दिवस पर किया सेनाओं को सलाम, X पर लिखी यह बात

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विजय दिवस पर सशस्त्र बलों की बहादुरी की तारीफ की। यह वही दिन है जब भारतीय सेना ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराया था. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'विजय दिवस पर, हम उन बहादुर सैनिकों को याद करते हैं जिनके साहस और बलिदान ने 1971 में भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनके पक्के इरादे और निस्वार्थ सेवा ने हमारे देश की रक्षा की और हमारे इतिहास में गौरव का एक पल दर्ज किया. यह दिन उनकी बहादुरी को सलाम है और उनकी बेमिसाल भावना की याद दिलाता है. उनकी वीरता भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.' 

 

8:29 AM(एक दिन पहले)

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 25 घायल 

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश में मथुरा में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां 7 बस और 3 कारों में टक्कर के बाद आग लग गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 127 की है. पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है. वहीं, घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर कोहरा ज्यादा होने पर लो विजिबिलिटी के कारण 7 बस और 3 छोटी गाड़ियों की टक्कर हो गई. जिससे भयंकर आग लग गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 व्यक्ति घायल हुए हैं. 

8:09 AM(एक दिन पहले)

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हरियाणा में आज अहम मीटिंग 

Posted by :- Bajpai

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा हरियाणा राज्य स्तर पर एक महत्वपूर्ण संगठन की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक संगठन को और अधिक मजबूत करने, जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने तथा आगामी रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे. उनके नेतृत्व में संगठन की दिशा, किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों और संगठनात्मक विस्तार पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा. यह मीटिंग मंगलवार, 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित होगी. बैठक का स्थान जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र निर्धारित किया गया है. संगठन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हर इकाई के सभी पदाधिकारियों की इस बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है. 

8:01 AM(एक दिन पहले)

पूर्व बीजेपी सांसद को जन्‍मदिन पर मिला करोड़ों का घोड़ा, पंजाब से आया खास तोहफा

Posted by :- Bajpai

यूपी के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तोहफे में बेहतरीन नस्ल का घोड़ा मिला है. पंजाब से आए गुरप्रीत सिंह और दीपक ने जन्मदिन से पहले बृजभूषण को अनोखा गिफ्ट दिया है. पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पंजाब से तेजवीर बराड़ ने डेढ़ करोड़ रुपए का घोड़ा गिफ्ट में भेजा है. घोड़े का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

7:49 AM(एक दिन पहले)

उत्तरकाशी जिले में भालू की दहशत, गांव वालों में अजीब सा डर

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के इन दिनों भालू की दहशत है. यहां के भटवाड़ी तहसील में सोमवार को एक व्यक्ति भालू से डरकर भागते समय एक पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि बयाना गांव का रहने वाला दिनेश लाल दोपहर को जंगल में लकड़ी लेने गया था, जहां उसे अचानक एक भालू दिखाई दिया.अधिकारियों ने बताया कि भालू से घबराकर दिनेश लाल पहाड़ी को ओर भागा लेकिन उससे गिरने से वह घायल हो गया.अधिकारियों ने बताया कि दिनेश लाल के परिजन उसे जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है.