Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
मैसूरु: केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर राज्य के किसानों की "उपेक्षा" करने और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया. जेडी(एस) नेता ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मांड्या जिले के मालवल्ली में आदि जगद्गुरु श्री शिवरात्रिश्वर शिवयोगी महास्वामीजी के 1066वें जयंती समारोह का उद्घाटन किया, जो उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है. कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने एक रिपोर्ट देखी कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद (राज्य में) 2,800 किसानों ने आत्महत्या कर ली है. सरकार किसानों के बारे में चिंतित नहीं दिख रही है. इस सरकार ने सत्ता में आने पर कहा था कि वह 32 लाख किसानों को उनकी खेती की गतिविधियों के लिए 24,000 करोड़ रुपये का लोन देगी, लेकिन नवंबर तक, लगभग 12,000 करोड़ रुपये 24 लाख किसानों को दिए गए हैं, जो पहले से मौजूद राशि को ही खातों में हेरफेर करके सीमित कर दिया गया है." (पीटीआई)
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया है. पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि प्रियंका ने देश में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के मानदेय में भी बढ़ोतरी की मांग की है. इसमें कहा गया है कि पीएम को लिखे एक पत्र में, वायनाड से कांग्रेस सांसद ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने में दी जा रही 'अमूल्य सेवा' पर प्रकाश डाला, जैसे टीकाकरण गतिविधियों में मदद करना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा करना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सहायता देना और काउंसलिंग प्रदान करना.
नई दिल्ली: प्रस्तावित नेशनल सीड्स बिल 2025 किसानों और उनकी पारंपरिक बीज किस्मों पर लागू नहीं होगा, जिसमें किसानों को खेती से बचाए गए बीजों को बचाने, बदलने और बेचने के अधिकार की रक्षा करने के प्रावधान हैं, कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने लोकसभा में बताया. एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए, ठाकुर ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण विभाग ने मौजूदा ज़रूरतों के हिसाब से कानून बनाने के लिए किसानों के संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से सलाह लेने के बाद यह मसौदा तैयार किया है. ठाकुर ने कहा, "बिल के प्रावधान किसानों और किसानों की किस्मों, जिसमें पारंपरिक किस्में भी शामिल हैं, पर लागू नहीं होते हैं. यह बिल प्लांट वैरायटी और किसानों के अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम, 2001 के अनुसार किसानों के खेती से बचाए गए बीजों को उगाने, बोने, बचाने, बदलने और बेचने के अधिकारों की रक्षा करता है." (पीटीआई)
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने साफ कर दिया कि 18 दिसंबर से, जिन लोगों के पास PUCC सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें फ्यूल नहीं मिलेगा. उनके पास कल तक का समय है; उसके बाद, फ्यूल नहीं दिया जाएगा.
दिल्ली का प्रदूषण ऐसे मुकाम पर है कि घर से बाहर निकलना जैसे मुसीबत को दावत देना हो. स्कूल ऑनलाइन हो गए हैं, दफ्तरों में 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का सुझाव दिया गया है. यही नहीं कुछ लोग तो सेहत के लिए दिल्ली छोड़ने तक की प्लानिंग कर रहे हैं, आखिर सेहत है तो सब है, वरना क्या है...मगर क्या सॉल्युशन सिर्फ दिल्ली छोड़ देने से हो जाएगा. क्या दिल्ली को बचाने के बारे में नहीं सोचना होगा. ऐसा ही एक सवाल जब इनोवेटिव फार्मर अनुतोष वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने फैक्ट्स के साथ एक ऐसा समाधान बताया जिससे दिल्ली ना सिर्फ प्रदूषण मुक्त होगी बल्कि औऱ भी ज्यादा खूबसूरत बनेगी. देखें ये वीडियो और जानें सॉल्युशन
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लोक सभा में विकसित भारत– जी राम जी (Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin): VB–G RAM G विधेयक- 2025 पेश किया. इसके तहत हर वर्ष में 125 दिनों के मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान की जाएगी. संसद में शिवराज सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है गरीबों का कल्याण और इसमें उसी संकल्प को पूरा करने का हमने प्रयत्न किया है. न केवल गरीबों का कल्याण बल्कि उसके साथ गांवों का संपूर्ण विकास, जो महात्मा गांधी भी कहते थे- एक संपूर्ण गांव, एक स्वावलंबी गांव, एक विकसित गांव का निर्माण. इसका प्रावधान इसमें किया गया है और केवल प्रावधान ही नहीं, केंद्र सरकार इस पर 95 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अभी खर्च करने का काम करेगी, यह हमने तय किया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इसके पहले रोजगार की कई योजनाएं आई. एक योजना का नाम था- जवाहर रोजगार योजना. बाद में कांग्रेस ने ही जवाहर रोजगार योजना का नाम बदल दिया तो क्या पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का अपमान हो गया? शिवराज सिंह ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए कई बार बजट का असमान वितरण होता है, कई पंचायतें विकास में पीछे रह जाती है, इसलिए इसमें पंचायत का ग्रेडेशन करके, जो अविकसित पंचायत है, कम विकसित पंचायत है, उन्हें ज्यादा काम देने का प्रावधान भी किया है.

पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में लागू होने वाले 7 निश्चय-3 कार्यक्रम की घोषणा की. यह इस कार्यक्रम की तीसरी किस्त है. 7 निश्चय की पहली किस्त 2015 से 2020 के बीच पूरी हुई थी और 7 निश्चय-2 2020 से 2025 के बीच पूरा हुआ. X पर पोस्ट करते हुए बिहार के CM ने लिखा, "24 नवंबर, 2005 को हमारी सरकार बनने के बाद से, राज्य में कानून का राज रहा है, और लगातार 20 सालों से सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के तहत 7 निश्चय (2015-2020) और 7 निश्चय-2 (2020-2025) कार्यक्रमों में न्याय के साथ विकास से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने के बाद, अब बिहार को सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए 7 निश्चय-3 कार्यक्रम को लागू करने का फैसला किया गया है..." (एएनआई)
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पूरे देश में खाद की सुचारू और समय पर आवाजाही सुनिश्चित कर रहा है. इस साल, 30 नवंबर तक खाद की लोडिंग 17,168 रैक तक पहुंच गई. यह पिछले साल इसी अवधि के 15,369 रैक की तुलना में 11.7% की बढ़ोतरी है. खेती भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. किसानों को बुवाई और कटाई के लिए समय पर खाद की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने खाद और अनाज ट्रेनों को प्राथमिकता दी है. इससे देश भर के राज्यों में बिना किसी रुकावट के सप्लाई सुनिश्चित हुई है. जरूरी माल ढुलाई सेवाओं को मजबूत करके, रेलवे लाखों किसानों की मदद कर रहा है. यह ग्रामीण आजीविका, खाद्य सुरक्षा और कुल आर्थिक स्थिरता को भी सपोर्ट कर रहा है. यह प्रदर्शन राष्ट्र निर्माण के प्रति भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता और भारत की कृषि सप्लाई चेन को सपोर्ट करने में इसकी अहम भूमिका को दिखाता है. (एएनआई)
अमेरिकी टैरिफ लगते ही भारतीय बाजारों में हड़कंप मच गया था. सबसे बड़ा झटका सीफूड सेक्टर को लगा था. अमेरिका सीफूड में शामिल प्रॉन (झींगा) का सबसे बड़ा खरीदार था. भारत से बड़ी मात्रा में वेनामी झींगा अमेरिका समेत चीन और यूरोपीय देशों को जाता है. लेकिन अब अमेरिका को जवाब देने के लिए भारत ने ब्लैक टाइगर को सामने कर दिया है. बीते कुछ महीने से जो झींगा किसान अपने तालाबों को निहार रहे थे वो अब मुस्करा रहे हैं. ब्लैक टाइगर ने झींगा किसानों में एक नई उम्मीद जगा दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली: गूगल ने मंगलवार को भारत के AI सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस को हेल्थ, एग्रीकल्चर, शिक्षा और सस्टेनेबल शहरों के लिए 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग सपोर्ट देने की घोषणा की, और भारत के हेल्थ फाउंडेशन मॉडल के विकास में मदद के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया. गूगल - जो जेमिनी और जेम्मा जैसे AI मॉडल का आर्किटेक्ट है, जिन्हें सर्च एन्हांसमेंट, क्लाउड सेवाओं और एंटरप्राइज टूल्स के लिए इंटीग्रेट किया गया है - वह ज्ञानी.AI, कोरोवर.AI और भारतजेन को भी भारतीय भाषाओं के समाधान के लिए मॉडल बनाने के लिए प्रत्येक को 50,000 अमेरिकी डॉलर का ग्रांट दे रहा है. एक रिलीज़ के अनुसार, गूगल ने कहा कि वह हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए मल्टीलिंगुअल AI-पावर्ड एप्लिकेशन को सपोर्ट करने के लिए वाधवानी AI को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग दे रहा है. (पीटीआई)
आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने सोमवार को कहा कि राज्य की कुल ग्रोथ के लिए कृषि विकास बहुत ज़रूरी है, क्योंकि लगभग 80 प्रतिशत आबादी अपनी रोज़ी-रोटी के लिए इसी सेक्टर पर निर्भर है. यहां नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) द्वारा आयोजित एक राज्य क्रेडिट सेमिनार को संबोधित करते हुए, उन्होंने कमर्शियल बैंकों से समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का आग्रह किया. लालदुहोमा ने कहा कि मिजोरम में 278 बैंक शाखाएं हैं, जिनमें से 180 आइजोल, लुंगलेई और कोलासिब जिलों में हैं, जबकि बाकी आठ जिलों में मिलाकर सिर्फ 95 शाखाएं हैं. (पीटीआई)
बेंगलुरु: मंत्री एन चेलुवरैयास्वामी ने राज्य विधानसभा को बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष से कर्नाटक में कुल 2,809 किसानों ने आत्महत्या की है, और ऐसे आत्महत्याओं के मामले में राज्य देश में दूसरे स्थान पर है. बेलगावी में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड के एक सवाल के लिखित जवाब में, राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि 2023-24 वित्तीय वर्ष में 1,254 किसानों की आत्महत्याएं रिपोर्ट की गईं, 2024-25 में 1,178 और 2025-26 में 377 मामले दर्ज किए गए (अब तक). नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, किसानों की आत्महत्याओं के मामले में कर्नाटक राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है. हालांकि, चेलुवरैयास्वामी ने पिछले तीन सालों की तुलना में आत्महत्याओं में कमी देखी है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंप स्टोरेज पावर (पीएसपी) प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है. सरकार ने सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अंतर-राज्यीय जल आवंटन एवं भूमि संबंधी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) दीपक कुमार ने की. यहां ‘इन्वेस्ट यूपी’ के कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुमोदित ‘पंप स्टोरेज पावर’ (पीएसपी) के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए नियामक एवं प्रक्रियात्मक मुद्दों को हल करने पर चर्चा हुई.चर्चाओं में अंतर-राज्यीय जल-बंटवारे की स्थापित व्यवस्थाओं का पालन करने की जरूरत पर बल दिया गया, साथ ही भविष्य की परियोजना आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘बेसिन’ राज्यों के बीच सहयोगात्मक तंत्रों की संभावनाओं का पता लगाने पर भी जोर दिया गया.इसके अलावा वन एवं राजस्व अभिलेखों से संबंधित भूमि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. भूमि के मुद्दे पर दीपक कुमार ने वन एवं राजस्व विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए परामर्श बैठकों का आयोजन करने और ‘पंप स्टोरेज पावर’ परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर चल रहा विवाद गरमाता जा रहा है.10 दिसंबर को हुए विरोध प्रदर्शन और संघर्ष की घटना के बाद सोमवार को पंजाब के प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों से मिलने टिब्बी पहुंचे. उन्होंने कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में घटना के दौरान घायल हुए किसानों और महिलाओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. किसान नेता डल्लेवाल ने इस पूरे विवाद को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. किसानों के साथ बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और जोर देकर कहा कि प्रशासन ने साजिश के तहत किसानों पर मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि आगजनी उनके खुद के द्वारा की गई थी और इल्ज़ाम किसानों पर लगाया गया. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत किसानों को बदनाम किया जा रहा है. किसान अपनी जमीन और आजीविका की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष कर रहे हैं.गुमराह करने वाले वादे: डल्लेवाल ने इथेनॉल फैक्ट्री के नाम पर किए जा रहे 'विकास के वादों' को गुमराह करने वाला बताया. उनका कहना है कि इस फैक्ट्री से किसानों को लाभ के बजाए नुकसान होगा.
मौसम विभाग (IMD) के नरेश कुमार ने बताया है कि फिलहाल दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ऐक्टिव हैं जिसमें से एक अफगानिस्तान और एक जम्मू कश्मीर के ऊपर है. इसकी वजह से आसपास के सभी पहाड़ी राज्यों पर कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली मे दो से तीन तक कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विजय दिवस पर सशस्त्र बलों की बहादुरी की तारीफ की। यह वही दिन है जब भारतीय सेना ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराया था. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'विजय दिवस पर, हम उन बहादुर सैनिकों को याद करते हैं जिनके साहस और बलिदान ने 1971 में भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनके पक्के इरादे और निस्वार्थ सेवा ने हमारे देश की रक्षा की और हमारे इतिहास में गौरव का एक पल दर्ज किया. यह दिन उनकी बहादुरी को सलाम है और उनकी बेमिसाल भावना की याद दिलाता है. उनकी वीरता भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.'
उत्तर प्रदेश में मथुरा में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां 7 बस और 3 कारों में टक्कर के बाद आग लग गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 127 की है. पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है. वहीं, घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर कोहरा ज्यादा होने पर लो विजिबिलिटी के कारण 7 बस और 3 छोटी गाड़ियों की टक्कर हो गई. जिससे भयंकर आग लग गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 व्यक्ति घायल हुए हैं.
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा हरियाणा राज्य स्तर पर एक महत्वपूर्ण संगठन की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक संगठन को और अधिक मजबूत करने, जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने तथा आगामी रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे. उनके नेतृत्व में संगठन की दिशा, किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों और संगठनात्मक विस्तार पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा. यह मीटिंग मंगलवार, 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित होगी. बैठक का स्थान जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र निर्धारित किया गया है. संगठन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हर इकाई के सभी पदाधिकारियों की इस बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है.
यूपी के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तोहफे में बेहतरीन नस्ल का घोड़ा मिला है. पंजाब से आए गुरप्रीत सिंह और दीपक ने जन्मदिन से पहले बृजभूषण को अनोखा गिफ्ट दिया है. पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पंजाब से तेजवीर बराड़ ने डेढ़ करोड़ रुपए का घोड़ा गिफ्ट में भेजा है. घोड़े का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के इन दिनों भालू की दहशत है. यहां के भटवाड़ी तहसील में सोमवार को एक व्यक्ति भालू से डरकर भागते समय एक पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि बयाना गांव का रहने वाला दिनेश लाल दोपहर को जंगल में लकड़ी लेने गया था, जहां उसे अचानक एक भालू दिखाई दिया.अधिकारियों ने बताया कि भालू से घबराकर दिनेश लाल पहाड़ी को ओर भागा लेकिन उससे गिरने से वह घायल हो गया.अधिकारियों ने बताया कि दिनेश लाल के परिजन उसे जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today