Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
हापुड़, उत्तर प्रदेश: वन विभाग रेंजर मुकेश चंद कांडपाल ने कहा, "हमें बाबूगढ़ के कनिया कल्याणपुर गांव के पास बिगास गांव से सूचना मिली कि सरसों के खेत में एक तेंदुआ है. हमारी टीम मौके पर पहुंची और हमने खेत में तेंदुए को देखा. हमारी रेस्क्यू टीम मौके पर है... इसने किसी पर कोई हमला नहीं किया है और न ही इसे कोई क्षति पहुंची है."
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है, मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के सात जिलों में अगले हफ्ते कुछ जगहों पर घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, कुकुमसेरी में सबसे कम माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद ताबो में माइनस 6.4 डिग्री और कल्पा में माइनस 2.2 डिग्री तापमान रहा.
मौसम विभाग ने शनिवार को 6 जनवरी को किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी का अनुमान लगाया है और 4 से 7 जनवरी तक सुबह के समय ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ जगहों पर घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
बाजार कीमतों में भारी गिरावट के कारण संकट में फंसे मक्का उगाने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए, कर्नाटक सरकार ने रविवार को 2025-26 खरीफ सीजन के लिए एक मार्केट इंटरवेंशन स्कीम (MIS) को मंजूरी दी है, ताकि किसानों को बेंचमार्क दर से कम कीमत मिलने पर मुआवजा दिया जा सके.
इस योजना के तहत, मक्का के लिए 2,150 रुपये प्रति क्विंटल तक का मार्केट इंटरवेंशन प्राइस (MIP) तय किया गया है. एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला मौजूदा खरीफ सीजन में राज्य में रिकॉर्ड मक्का उत्पादन के बाद लिया गया है.
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जी राम जी योजना को लेकर प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें भगवान राम जी से दिक्कत हो तो उसको कौन बचा पाएगा, इसीलिए भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, हम महात्मा गांधी को दिल में रखकर उनका ही काम कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि जी राम जी राम जी भगवान के नाम से राहुल गांधी और उनके कंपनी और विपक्ष को दिक्कत है और अगर भारत में प्रभु श्री राम से जिसको दिक्कत होगी उसको कोई बचा पाएगा और जो पहले मनरेगा था कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने का काम किया.
बिजनौर जनपद में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव हल्दुआ माफी में दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब किसान गन्ना सेंटर पर गन्ना डालकर वापस अपने गांव लौट रहा था.
मृतक की पहचान ग्राम हल्दुआ माफी निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र सतपाल के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने राहुल को निशाना बनाते हुए उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
अलीगढ़ जिला गंगा-यमुना नदियों के बीच बसा है. यह जिला अपनी गंगा–यमुना तहजीब और ताला उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है, इसलिए खेती भी अच्छी होती है. पहले यहां परंपरागत खेती होती थी, लेकिन अब किसान नई और आधुनिक खेती भी सीख रहे हैं. पिछले कुछ सालों में अलीगढ़ के किसानों ने खेती में काफी तरक्की की है. खेती को और बेहतर बनाने के लिए “किसान तक किसान कारवां” अलीगढ़ जिले के कनोवी गांव पहुंचा. यह कारवां उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जा रहा है और अलीगढ़ इसका चौथा जिला रहा. इस कार्यक्रम में किसानों को खेती, बागवानी, पशुपालन और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम करीब 5 घंटे तक चला.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के “मनरेगा बचाओ संग्राम” को “भ्रष्टाचार बचाओ संग्राम” बताया और कहा कि कांग्रेस को ग्राम, काम और राम-तीनों से परेशानी है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए शासन में मनरेगा भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थी, जहां फर्जी मजदूर, मशीनों से काम और नकली रिकॉर्ड सामने आए, जबकि मोदी सरकार ने पारदर्शिता के साथ अब तक 8.48 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण विकास पर खर्च किए. चौहान ने कहा कि सरकार की नई “विकसित भारत जी राम जी योजना” मनरेगा से आगे की, भ्रष्टाचार मुक्त और मजदूर-केंद्रित है, जिसमें 125 दिन का रोजगार, समय पर भुगतान, ग्राम पंचायतों को निर्णय का अधिकार और गांवों में स्थायी विकास कार्यों पर जोर है. उन्होंने कांग्रेस से भ्रम फैलाने के बजाय सच्चाई स्वीकार करने की अपील करते हुए कहा कि विकसित ग्राम ही विकसित भारत की नींव है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में किसान रोशन कूड़े के किडनी बेचकर कर्ज चुकाने के सनसनीखेज मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रहार संगठन के अध्यक्ष और किसान नेता बच्चू कङू ने विशाल जनआक्रोश मोर्चा निकाला. मिन्थुर गांव से नागभीड़ तक करीब 7 किलोमीटर लंबा लॉग मार्च सैकड़ों किसानों और विभिन्न संगठनों के समर्थन में हुआ. मोर्चे के दौरान बच्चू कङू ने पीड़ित किसान को न्याय दिलाने, अवैध साहूकारी और अंग तस्करी करने वालों को सजा देने, किसानों के लिए कर्ज माफी, पेंशन, सरकारी नौकरी, स्वामीनाथन आयोग लागू करने और गोसीखुर्द डैम से समय पर पानी देने की मांग उठाई. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी आक्रामक टिप्पणी की, जबकि पुलिस ने अब तक छह साहूकार और दो एजेंट गिरफ्तार किए हैं और दिल्ली, तमिलनाडु व कंबोडिया से जुड़े इस अंतरराज्यीय किडनी रैकेट की गंभीर जांच शुरू की है.
इंडिया टुडे ग्रुप के किसान तक द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान कारवां में महिला किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल की.

खेत में मेहनत करने वाला किसान आज भी खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होने को मजबूर है. कहीं खाद नहीं मिलती, तो कहीं धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज तक झेलना पड़ता है. एक तरफ किसान जमीनी हकीकत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में सरकारी मंचों से हालात बेहतर होने के दावे किए जा रहे हैं. जब किसानों को खाद की सबसे ज़्यादा जरूरत होती है, तो उन्हें एक बोरी के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है, और सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए अत्याचारों और नाइंसाफी को सहना पड़ता है. फिर भी, वही सरकार, जब चुनाव प्रचार करती है, तो मंच से गरजती है, उन्हीं किसानों की तारीफ़ करती है और उन्हें "अन्नदाता" कहती है. यह तथाकथित सम्मान सच्चा नहीं है, यह सिर्फ़ उनके वोट पाने की एक चाल है. यह खुला विरोधाभास आज की कृषि व्यवस्था की कड़वी सच्चाई बन गया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
महाराष्ट्र सरकार ने नए साल की शुरुआत किसानों के लिए बड़ी राहत के साथ की है. दरअसल, राज्य सरकार ने 2 लाख रुपये तक के फसल और कृषि कर्ज से जुड़े सभी दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी पूरी तरह माफ करने का निर्णय लिया है. यह फैसला किसानों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने और लोन प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह छूट 1 जनवरी से पूरे राज्य में लागू हो गई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
‘किसान तक’ का ‘किसान कारवां’ रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला पहुंचा है. 75 जिलों की इस कवरेज में यह चौथा जिला है, जहां सैकड़ों किसान यूपी सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के हजारों कार्यकर्ताओं ने नगर में स्थित एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया था. धरना प्रदर्शन के दौरान बिजनौर से संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह के बिगड़े बोल भी सुनाई पड़े आपको बता दे की प्रदर्शन के दौरान किसान संगठन द्वारा एसएसपी कार्यालय पर एक बैनर लगाया गया था, जिसे मौके पर तैनात सिविल लाइंस इंस्पेक्टर आशुतोष ने उतरने की बात कही थी. बस फिर क्या था इसी बात पर किसान नेता दिगंबर सिंह बिफर गए जिस पर उन्होंने माइक से बोलते हुए इंस्पेक्टर को साफ-साफ शब्दों में कहा की वर्दी फाड़ देंगे नहीं तो तुम गोली चलाओ लाठी चलाओ जेल भेजो जो तुम्हें करना है वह कर लो हम करवाने के लिए ही आए हैं.
भारत की नदियों, तालाबों और समुद्री तटों में मछलियों का खजाना छिपा है. यह न केवल हमारे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखती हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का भी हिस्सा हैं. वर्तमान में भारत सरकार का मत्स्य पालन मंत्रालय देश की इन स्वदेशी प्रजातियों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दे रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालन में स्थिरता लाना, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. जब हम अपनी देशी मछलियों को पालते हैं, तो हम न केवल अपनी जैव विविधता को बचाते हैं, बल्कि विदेशी प्रजातियों पर निर्भरता कम करके 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को भी साकार करते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
आगरा में शीतलहर और घना कोहरा छाया हुआ है. IMD के अनुसार, कोहरे का सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और ओडिशा में देखने को मिलेगा. जहां कई जगहों पर लगातार बहुत घना कोहरा बना रहेगा. बीते दिन जम्मू के उधमपुर, पंजाब के अमृतसर, उत्तर प्रदेश के आगरा और कानपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जैसे शहरों में विजिबिलिटी शून्य मीटर तक रिकॉर्ड की गई.
पटना में घना कोहरा छाया हुआ है. शहर में शीतलहर जारी है. बिहार के सभी जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी.
उत्तर भारत में सर्दी अब अपने सबसे सख्त दौर में पहुंचती दिख रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साफ चेतावनी दी है कि अगले सात दिन घने से बहुत घने कोहरे, शीत दिवस (Cold Day) और शीतलहर (Cold Wave) के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. खासकर रात और सुबह के समय हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, जहां कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी नीचे जाने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी न हो तो सुबह के समय यात्रा से बचने की सलाह दी है. IMD के अनुसार, कोहरे का सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और ओडिशा में देखने को मिलेगा. जहां कई जगहों पर लगातार बहुत घना कोहरा बना रहेगा. बीते दिन जम्मू के उधमपुर, पंजाब के अमृतसर, उत्तर प्रदेश के आगरा और कानपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जैसे शहरों में विजिबिलिटी शून्य मीटर तक रिकॉर्ड की गई.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today