Advertisement

Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Noida | Dec 28, 2025, 7:14 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
 

6:20 PM(3 घंटे में)

अरावली पहाड़ियों को बचाने के लिए राजस्थान के महिलाओं, किसानों, युवाओं को आदित्य ठाकरे ने किया सलाम

Posted by :- Sandeep kumar

आदित्य ठाकरे ने एक्स पर किया पोस्ट. लिखा राजस्थान के लोगों को सलाम - महिलाओं, किसानों, युवाओं - हर उस इंसान को जिसने अरावली पहाड़ियों को बचाने के लिए कदम बढ़ाया!

वे जानते हैं कि प्रकृति का क्या मतलब है और जिस तरह से उन्होंने अन्याय के खिलाफ और माइनिंग के लिए खुली छूट देने के खिलाफ आवाज़ उठाई, वह सच में प्रेरणादायक है और हमारे बाकी देश के लिए एक मज़बूत संदेश है

5:52 PM(2 घंटे में)

जी राम जी बिल भ्रष्टाचार से मुक्ति और गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा में अहम कदम: केशव प्रसाद मौर्य

Posted by :- Sandeep kumar

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जी राम जी बिल भ्रष्टाचार से मुक्ति और गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा में एक कदम है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की समर्थक है, भ्रष्टाचार की अम्मा है. इसलिए वे इस बिल का विरोध कर रहे हैं जनता इनको सबक सिखाएगी. ये देश से उजड़ गए हैं लेकिन जिन प्रदेशों में बचे हैं वहां भी कमल खिलेगा और इनका अंत होगा."

5:21 PM(2 घंटे में)

CM योगी ने गोरखपुर में धर्मशाला के पास बने रैन बसेरे का किया दौरा, लोगों के बीच बांटे कंबल

Posted by :- Sandeep kumar

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मशाला के पास बने रैन बसेरे का दौरा किया और लोगों के बीच कंबल और खाने के पैकेट वितरित किए

4:48 PM(एक घंटा में)

नए साल के लिए जोशीमठ में बढ़ने लगी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर दिख रही गाड़ियों की कतार

Posted by :- Sandeep kumar

चमोली नए साल के जश्न के लिए अब धीरे-धीरे पर्यटक उत्तराखंड के जोशीमठ- औली के लिए पहुंचने लगे हैं, एक बार फिर जोशीमठ में चहल पहल दिखाई दे रही है, हालांकि पिछले 6 घंटों से जोशीमठ क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरे में डुबा है बावजूद इसके इस समय रौनक बनी हुई है, वही रात के अंधेरे में अब औली के लिए सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार भी दिखाई दे रही है, इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के जोशीमठ औली पहुंच रहे हैं. वही जगह-जगह पुलिस की तैनाती दिखाई दे रही है, पुलिस भी इस समय बढ़ती भीड़ के साथ मुस्तैदी से डटी हुई है. 

4:12 PM(एक घंटा में)

सीएम मोहन यादव ने दी किसानों को बड़ी राहत

Posted by :- prachi

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रतलाम जिले के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने भावांतर योजना के तहत 3 लाख 77 हजार किसानों के खातों में कुल ₹810 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे अंतरित की. इस पहल से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा और उनकी आय को मजबूती मिलेगी.

2:04 PM(एक घंटा पहले)

मणिपुर में छोटे कदम से हुआ बड़ा बदलाव

Posted by :- prachi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के मोइरांगथम सेठ की खूब तारीफ की. मोइरांगथम ने अपने गांव की बिजली की बड़ी समस्या का हल खुद ढूंढा. पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में बताया कि मोइरांगथम ने सौर पैनल लगाकर कई घरों में बिजली पहुंचाई. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि 'जहां चाह, वहां राह.' मोइरांगथम 40 साल से भी कम उम्र के हैं और उन्होंने अपने इलाके के लोगों की मदद करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया. उन्होंने गांव में एक अभियान शुरू किया और लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया. आज उनके इलाके के कई घरों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुँच रही है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

12:34 PM(3 घंटे पहले)

आंध्र प्रदेश में नारियल खेती को बढ़ावा

Posted by :- prachi

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से राज्य की नारियल खेती और बाजार सुधार के लिए 200 करोड़ रुपये की मदद मांगी है. उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया कि यह राशि नारियल की खेती और मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में काम आए. आंध्र प्रदेश नारियल की खेती के मामले में देश में चौथे स्थान पर है और राज्य में एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर नारियल की खेती होती है. साथ ही, राज्य नारियल की उत्पादकता में पूरे देश में सबसे आगे है, जहां प्रति हेक्टेयर 16,000 नारियल का उत्पादन होता है.

11:36 AM(4 घंटे पहले)

यूपी के कई इलाकों में ठंड का कहर

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

10:51 AM(5 घंटे पहले)

हरियाणा में ठंड का कहर

Posted by :- prachi

हरियाणा के कुछ शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों और विजिबिलिटी पर इसका असर दिखाई दे रहा है.

9:27 AM(6 घंटे पहले)

खेतों में उगाई गई हर चीज पर किसानों का हक़- सद्गुरु

Posted by :- prachi

तमिलनाडु के होसुर में किसानों का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. बीजेपी, कांग्रेस, AIADMK और DMK जैसे दलों के प्रतिनिधि एक ही मंच पर नजर आए. यह अपने आप में खास बात थी, क्योंकि खेती जैसे अहम मुद्दे पर सभी ने एकजुट होकर बात की. इस मंच से किसानों के हक और खेती से जुड़े कानूनों पर खुलकर चर्चा हुई. कार्यक्रम में सद्गुरु ने किसानों के पक्ष में बहुत सरल और मजबूत बात रखी. उन्होंने कहा कि खेती की ज़मीन पर जो भी उगता है, वह पूरी तरह से किसान का होना चाहिए. सद्गुरु ने बताया कि आज भी कई ऐसे कानून हैं, जो अंग्रेजों के ज़माने में बने थे. इन कानूनों में किसान को उसकी ज़मीन और पेड़ों पर पूरा अधिकार नहीं मिलता. सद्गुरु ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की कि इन पुराने कानूनों में बदलाव किया जाए, ताकि किसान को उसका पूरा हक मिल सके.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

8:55 AM(6 घंटे पहले)

आज उत्तर प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में धूप न निकलने से ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग ने आज (28 दिसंबर) राज्य के कई जिलों के लिए कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से कोल्ड डे की स्थिति और कोहरा कम हो सकता है. हालांकि, ठंड का मौसम जारी रहेगा. 28 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

8:39 AM(7 घंटे पहले)

इन राज्यों में शीतलहर और ठंडे का कहर

Posted by :- prachi

IMD ने बताया कि 28 से 30 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने के आसार हैं. झारखंड में 28 दिसंबर को शीतलहर का असर दिख सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 27 और 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है.