UP News: बहराइच में सांडों का आंतक, हमले में किसान की दर्दनाक मौत

UP News: बहराइच में सांडों का आंतक, हमले में किसान की दर्दनाक मौत

बहराइच में सांड के आतंक की दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां सांड ने एक किसान पर अचानक हमला कर किसान को जमीन पर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली. किसान उदयराज (45 वर्ष) की सांड के हमले में मौत हो गई.

Advertisement
UP News: बहराइच में सांडों का आंतक, हमले में किसान की दर्दनाक मौतबहराइच में सांडों का आंतक, हमले में किसान की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सांड के आतंक की दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां सांड ने एक किसान पर अचानक हमला कर किसान को जमीन पर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली. घटना के बाद इलाके में सांड का दहशत कायम हो गया है. पुलिस ने मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. यह घटना बहराइच जिले के थाना बौंडी क्षेत्र अंतर्गत गांव हेमनापुर मजरा लोधनपुरवा की है जहां किसान उदयराज (45 वर्ष) की सांड के हमले में मौत हो गई.

वे बीते 15 नवंबर को अपने घर पर काम कर रहे थे. इसी बीच एक सांड एक गाय का पीछा करते उनके घर पर पहुंच गया. इसके बाद उदयराज सांड को भगाने हुए उसके पीछे चले गए. तभी सांड ने पलटकर उन पर हमला कर दिया.

सांड का दहशत कायम

सांड को हमला करते देख ग्रामीणों ने उसे भगाने की तमाम कोशिश की. लेकिन हमलावर सांड उदयराज की जान लेने पर उतारू था. सांड ने उदयराज को जमीन पर इस कदर पटका कि इसमें उदयराज की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पुलिस ने मृतक किसान उदयराज के शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? यहां जानें जवाब

क्या कहते हैं परिजन?

मृतक किसान के भाई ने कहा कि गुरुवार को एक गाय का पीछा करते एक सांड आ गया था, जिसे भगाने उनके भाई उसके पीछे चले गए थे. सांड ने उन पर हमला कर उन्हें पटक दिया. उन्होंने कहा कि वो लोग और गांव वाले वहां पहुंचे तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उनके शव को लोग घर लेकर आए, फिर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद उनके शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्से का माहौल है. गांवों में छुट्टा मवेशियों का आतंक है. अधिकारी मवेशियों को नहीं पकड़ रहे हैं. गांव वालों ने सांड और अन्य मवेशियों को पकड़े जाने की मांग की है.

यूपी में सांड का आतंक जारी

यूपी में छुट्टा पशुओं का भारी आतंक देखा जा रहा है. फसलों को बर्बाद करने से लेकर लोगों की जान लेने तक की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में छुट्टा पशुओं का मुद्दा भी जोर से उठा था. इसे देखते हुए यूपी सरकार ने इस पर मुक्कमल योजना बनाने और उस पर अमल लाने की भी बात कह चुकी है. यहां तक कि योजनाएं चल भी रही हैं, लेकिन घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. आए दिन कोई न कोई हादसा हो ही जाता है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

(रामबरन चौधरी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT