मौसम विभाग के अनुसार केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक हीटवेव की चेतावनी है. जबकि राजस्थान में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान आएगा. इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Weather Update, किसानों का प्रदर्शन/Farmer Protest, फसल मुआवजा/Crop Compensation, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY, एमएसपी/MSP पर फसलों की खरीदारी और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME scheme) है. इस योजना के तहत किसानों के द्वारा उपक्रम के अलावा अपने उत्पाद की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए भी ऋण दिया जाता है. वही किसानों को निर्धारित अनुदान भी दिया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को ₹10 लाख तक का अनुदान दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुई. वहीं इसका सबसे ज्यादा लाभ पूर्वांचल के 3 मंडलों के 6 जिलों के लोगों को मिला है. अभी तक पूर्वांचल के 891 किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है जिनसे उनकी आय में इजाफा ही नहीं हुआ है बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत जिले में महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह चढ़ूनी, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई किसान नेता और खापें मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महापंचयात में बजरंग पूनिया ने सभी संगठनों से साथ आने की अपील की है. दरअसल, बजरंग पूनिया ने कहा कि जब भी जनता के बीच में आते हैं तो नई ऊर्जा मिलती है. इसके अलावा, बजरंग ने कहा कि हम अलग-अलग होकर इस लड़ाई को जीत नहीं पाएंगे, सभी एक हो जाएं. हम एक महापंचायत रखेंगे और उसमें बड़ा फैसला करेंगे. वहीं, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि खिलाड़ियों के आदेशों की पालना होगी. बीजेपी के नेताओं को गांवों में ना घुसने दे, जैसे इन्होंने हमारी बेटियों को घसीटा हम इनको गांवों से घसीटकर गांव से बाहर करें.
अंबाला शंभू बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के किसान सोनीपत में होने वाली महापंचायत के लिए भारी संख्या में रवाना हुए हैं. महापंचायत में 28 मई को पहलवानों पर प्रशासन द्वारा किये गए कार्यवाही पर बात की जाएगी. इसके साथ ही भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत जिले में महापंचायत का आयोजन किया गया है. मंच पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंच चुके हैं. वहीं किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में होने वाली इस महापंचायत को सम्मान समारोह का नाम दिया गया है. इसमें पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट के अलावा कई किसान नेता भी शामिल होंगे. वहीं इस महापंचायत में किसान नेता चढ़ूनी ने बड़ा फैसला लेने के संकेत दिए हैं.
सरकार ने जमाखोरी रोकने और कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, आयातकों और मिल मालिकों के लिए अक्टूबर तक अरहर और उड़द दाल की स्टॉक या भंडारण सीमा तय कर दी है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने इस संबंध में तत्काल प्रभाव से एक आदेश जारी किया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
गांव मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में हो रही महापंचायत में हरियाणा के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश के किसान संगठन व उनके पदाधिकारी व सदस्य पहुंचना शुरू हो गए है. इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया है. पंचायत में पहलवानों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.
बिहार के कैमूर में किसान राजकुमार ने खेती में शानदार उदाहरण पेश किया है. दरअसल वो करीब 30 साल से किराए की जमीन पर खेती कर रहे हैं. जिससे उन्हें सालाना 7-8 साल की कमाई हो रही है. किसान तक की टीम ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कंपनी में नौकरी करने से अच्छा खेती करने को मानते हैं. उन्होंने बताया कि वो दो एकड़ जमीन में सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिससे उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है. बात दें कि राजकुमार सब्जियों के साथ केले की भी खेती करते हैं. उनसे प्रेरित होकर दूसरे किसानों ने भी केले की खेती शुरू कर दी है.
महिला पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत बुलाई गई है. इस महापंचायत में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. वहीं ट्रिब्यून इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इसका खाप-पंचायतों को न्योता नहीं दिया गया है. शनिवार को यह खुलासा मुंडलाना महापंचायत की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया.
तेलंगाना सरकार ने रबी सीजन के दौरान धान खेती करने वाले किसानों से अभीतक 53 लाख टन धान की खरीदारी की है. जिसके लिए राज्य भर में 7,100 धान खरीद केंद्र खोला गया था. वहीं इसके लिए किसानों को अभी तक 1180 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
महिला पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत बुलाई गई है. इस महापंचायत में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. वहीं बैठने के लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया है.
कई गांव में पानी की समस्या (water problems) सबसे बड़ी रहती है. वहीं बिहार के कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोनडीहरा गांव का दौरा किसान तक टीम ने किया. यहां के लोगों की कमाई का जरिया कृषि और पशुपालन है. वहीं गांव की बेहतरीन सड़के गांव के विकास की पटकथा बताने के लिए काफ़ी है लेकिन गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव विकास की पोल खोल रही है. हर घर तक पानी पहुंचाने के लिये पानी की टंकी की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया गया है, लेकिन घर से निकलने वाली आधे गांव की पानी की निकासी नहीं हैं. गांव में क़रीब 12 सौ मतदाता है. लेकिन पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर ही जलजमाव हो गया है.
लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में खेत में सिंचाई कर रहे किसान जगदीश सिंह पर बीते दिन तेंदुए ने हमला कर दिया जिसके चलते जगदीश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि जिस वक्त तेंदुए ने किसान पर हमला किया उस वक्त आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसान को घायल कर भाग रहे तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तेंदुए द्वारा किसान को हमला कर घायल किए जाने की खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए और उन्होंने घायल किसान को इलाज के लिए पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया. तेंदुए के इस हमले के बाद किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने किसानों से समूह में खेतों पर जाने के लिए कहा है. उनके मुताबिक, गर्मी के मौसम की वजह से अकसर तेंदुए जंगल से बाहर आ जाते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
कल, बिहार और पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रही. उपरोक्त क्षेत्रों में यह लगातार तीसरा दिन था जब लू का प्रकोप देखा गया. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस और अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जबकि, 4 से 7 जून के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, आर्द्र हवा और उच्च तापमान के कारण आज मध्य छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में गर्म मौसम रहने की संभावना है. वही अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.
आज सोनीपत जिले के गांव मुंडलाना में सर्व जातीय महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ब्रज भूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान व नेता जयंत चौधरी पहुंचेंगे. इसमें किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचेंगे. इस महापंचायत में पहलवान भी पहुंचेंगे जिनको सम्मानित किया जाएगा. पंजाब के कुछ किसान नेता भी शामिल होंगे. वहीं पंचायत की अध्यक्षता किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, उत्तर और उत्तर-पूर्व राजस्थान में धूल भरी आंधियों के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि आंतरिक तमिलनाडु, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और महाराष्ट्र में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश होने की आशंका है.
हरियाणा के किसानों को अब आलू के बीज की बुकिंग करनी होगी. बागवानी विभाग की ओर से nursery.hortharyana. gov.in लिंक जारी किया गया है. इस लिंक पर किसानों को आलू की विभिन्न किस्मों के बीज के लिए बुकिंग करनी होगी. वहीं, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीज दिया जाना है. इसे लेकर विषय वस्तु विशेषज्ञ का हेल्पलाइन नंबर 8168669730 भी जारी किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today