मथुरा के थाना वृंदावन के गांव सुनरख के पास 130 हेक्टेयर जमीन पर सौभरि वन विकसित होगा. इसके लिए खादर की जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि ये जमीन उनकी है. वे कहते हैं कि किसान वर्षों से यहां रह रहे हैं और खेती कर रहे हैं. इसके बाद सौभरि वन की जमीन को खाली कराने गई पुलिस प्रशासन की टीम को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने दोपहर को कालीदह परिक्रमा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया. सड़क पर लकड़ियों को रखकर आग लगा दी, जिससे अफरातफरी मच गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी को थाने ले जाया गया है.
गांव सुनरख के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर सौभरि वन विकसित किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का काम स्थानीय जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है. सुनरख, आटस और जहांगीरपुर खादर को मिलाकर 130 हेक्टेयर जमीन 10 वर्ष के लिए वन विभाग को दी गई है. गांव सुनरख के किसान इसका विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोहरा और पाला हैं फसलों के दुश्मन, इसे मात देने के लिए खेत में ये उपाय अपनाएं किसान
किसानों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के उनकी खेती की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. वे कई पीढ़ियों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा इस जमीन को सरकारी जमीन बताया जा रहा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि गांव सुनरख की जिस जमीन पर सौभरि वन विकसित होगा, वह खादर की जमीन है. इस जमीन पर किसान अवैध रूप से खेती कर रहे हैं.
गुरुवार को इसी जमीन को खाली कराने के दौरान किसान उग्र हो गए. उन्होंने कालीदह परिक्रमा मार्ग पर हंगामा कर दिया. वहीं सीओ सदर प्रवीण मलिक का कहना है कि खादर में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. घटनास्थल पर इनकी सुनवाई नहीं हुई तो इन लोगों ने यहां पर आकर जाम लगा दिया है. उनको समझा-बुझाकर हटाया जा रहा है.
विरोध प्रदर्शन वाली जगह से जो तस्वीरें आई हैं, उसमें लोगों को उग्र होते देखा जा सकता है. लोगों ने सड़कों पर ईंट-पत्थर और लोहा, लकड़ी रखकर सड़क जाम कर दी. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान सड़क पर ही हल्की आग लगाने की घटना भी देखी गई. विरोध प्रदर्शन में महिलाओं को भी देखा गया. सरकार के खिलाफ लोगों को नारेबाजी करते देखा गया.
ये भी पढ़ें: Photos: राजस्थान में सर्दी का सितम, पत्तियों पर जम गया पाला, 1.4 डिग्री पहुंचा पारा
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि उसकी जमीन को प्रशासन ले रहा है जिसे वे शुरू से बोते और जोतते रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. सड़क पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. लोगों के नहीं मानने पर उन्हें हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि किन लोगों ने सड़क पर तोड़फोड़ का काम किया, उनके वीडियो मंगाकर जांच की जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today