Egg-Chicken: महंगे हो जाएंगे चिकन और अंडे!, क्यों हो रही है ये चर्चा, पढ़े डिटेल 

Egg-Chicken: महंगे हो जाएंगे चिकन और अंडे!, क्यों हो रही है ये चर्चा, पढ़े डिटेल 

कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक देश में गेहूं और चावल के बाद मक्का तीसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल है. इथेनॉल बनने के चलते अब किसानों को इसका सही दाम भी मिलने लगा है. पोल्ट्री सेक्टर में कुल मक्का उत्पादन का करीब 60 फीसद उत्पादन इस्तेमाल होता है. देश में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश मक्का के बड़े उत्पादक राज्य हैं. 

Advertisement
Egg-Chicken: महंगे हो जाएंगे चिकन और अंडे!, क्यों हो रही है ये चर्चा, पढ़े डिटेल अंडे और चिकन का एक्सपोर्ट बढ़ाने की कोश‍िशें चल रही हैं. फोटो क्रेडिट-किसान तक

करीब बीते एक साल से पोल्ट्री सेक्टर फीड के महंगे होने और उसकी कमी से जूझ रहा है. पोल्ट्री  सेक्टर से जुड़ी कई बड़ी एसोसिएशन इस मामले में केन्द्र सरकार से गुहार लगा चुकी हैं. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि अच्छी बात ये कि अभी तक पोल्ट्री फीड महंगा होने और उसकी कमी का असर पोल्ट्री प्रोडक्ट अंडे और चिकन के रेट पर नहीं पड़ा है. चिकन तो होलसेल मार्केट में पिछले करीब चार-पांच महीने से लगतार 100 रुपये किलो के नीचे ही बिक रहा है. लेकिन अब बाजार में अंडे और चिकन के महंगे होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 

इसके पीछे की जो बड़ी वजह बताई जा रही है वो फीड का और महंगा होना बताया जा रहा है. पोल्ट्री फीड का अहम और बड़ा हिस्सा मक्का के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही महाराष्ट्र की मंडी में मक्का का दाम अधिकतम 3500 रुपये क्विंटल पर पहुंच गए थे. ये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी 1400 रुपये ज्यादा बताए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Poultry: चिकन-ऐग का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार ने पोल्ट्री फार्मर से मांगे सुझाव, पढ़ें डिटेल 

जानें किस मंडी में कितना है मक्का का दाम 

केंद्र सरकार ने साल 2023-24 के लिए मक्का की एमएसपी 2090 रुपये प्रति क्विंटल तय की है. लेकिन इस वक्त देशभर में मक्का एमएसपी से भी ऊंचे रेट पर बिक रहा है. अगर महाराष्ट्र की बात करें तो मुंबई में 15 फरवरी को मक्का का अधिकतम दाम 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. ये एमएसपी से 1400 रुपये क्विंटल ज्यादा था. इस दिन मंडी में 300 क्विंटल मक्का बिकने आया था. इसके चलते मक्का का न्यूनतम दाम 2400 और औसत 3150 रुपये क्विंटल रहा था. दूसरी ओर पुणे मंडी में न्यूनतम दाम 2400 और अधिकतम 2600 वहीं औसत दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा था.

ये भी पढ़ें: Bird Flu: पोल्ट्री फार्मर के लिए आई बड़ी खबर, फरवरी तक इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

नासिक की कलवान मंडी में 2000 क्विंटल आवक के बाद भी न्यूनतम, अधिकतम और औसत दाम एमएसपी से ज्यादा रहा. न्यूनतम 2111 और अधिकतम 2251 रुपये क्विंटल के रेट से मक्कान बिका था. इसी तरह से अगर अन्य  मंडियों की बात करें तो पुणे मंडी में 16 जनवरी को 107 क्विंटल की आवक हुई. यहां मक्का का न्यूनतम दाम 1000 अधिकतम दाम 1200 और मॉडल दाम 1100 रुपये प्रति क्विंटल रहा था. छत्रपति संभाजी नगर मंडी में मक्का का न्यूनतम दाम 1800,अधिकतम 2200 जबकि मॉडल प्राइस 2000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. मुंबई की मंडी में मक्का का न्यूनतम दाम 2000, अधिकतम 2800 और मॉडल प्राइस 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा था.
 

 

POST A COMMENT