देश में खेती का रकबा बढ़ाने के लिए और नए-नए लोगों को इससे जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं. अलग-अलग राज्य की सरकारें भी अपने अपने राज्य में कृषि और किसानों की उन्नति के लिए कई प्रयोग करती रहती हैं. इसी के तहत कृषि प्रधान राज्यों में गिने जाने वाले बिहार में भी खेती को बढ़ाने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पटना के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में 25 और 26 फरवरी को बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में बिहार राज्य के किसान अपने अपने विशेष खेती के उत्पाद लेकर पहुंचेंगे.
बागवानी महोत्सव में किसानों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस महोत्सव में किसान फल, फूल, सब्जी, पान, शहद जैसी आकर्षित उत्पाद लेकर आ सकेंगे. इस आयोजन में सबसे अनोखे उत्पादन को लाने वाले दर्जनों किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा. आपको बता दें कि आयोजन में एक विशिष्ट पुरस्कार 10 हजार रुपये का रखा गया है. इसके बाद प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये का है. दूसरा पुरस्कार चार हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार क्रमशः तीन हजार रुपये का रखा गया है. इस महोत्सव में 14 वर्ग हैं हर वर्ग के लिए इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चुनाव किया जाएगा. यह पुरस्कार अनोखे और विशिष्ट उत्पाद को प्रदर्शित करने वाले किसानों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें यूपी में बनेगी फिश प्रोसेसिंग यूनिट और फिश रेस्टोरेंट वाली अल्ट्रा मॉडर्न मछली मंडी
कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से बिहार की राजधानी पटना में राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में पूरे बिहार राज्य के सभी किसान भाग ले सकते हैं. यहां किसानों को अपने अनोखे कृषि उत्पादों को लेकर आना होगा. आम आदमी भी प्रदर्शनी देखने वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में आ सकते हैं. कृषि विभाग के उद्यान निदेशक नंद किशोर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें किसान फल, फूल, सब्जियों सहित सभी तरह के कृषि उत्पाद को लेकर आ सकते हैं.सबसे अनोखे उत्पाद का प्रदर्शन करने वाले किसानों को विजेता घोषित किया जाएगा. विजेताओं की घोषणा जजों की ओर से की जाएगी.
इस तरह का आयोजन राज्य के नए नए लोगों को खेती से जोड़ने के लिए किया जा रहा है. ये बागवानी महोत्सव 2 दिवसीय आयोजन है जो पटना के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में होना है. आम लोग भी इस महोत्सव को देखने के लिए शामिल हो सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today