पिछले कुछ सप्ताह में देश के कई राज्यों में बेमौसमी बारिश हुई है. वहीं कुछ राज्यों में ओले भी खूब बरसे हैं. इससे रबी सीजन की कई फसलों को नुकसान हुआ है जिसमें गेहूं की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. नतीजतन, अब किसान इन फसलों की लागत भरपाई करने के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं किसानों की मांग की दिशा में कुछ राज्यों ने पहल करते हुए मुआवजा राशि देने का ऐलान भी कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया और खराब मौसम के कारण फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए किए जा रहे विशेष क्षेत्र निरीक्षण के दौरान किसानों को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा.
धालीवाल ने कहा कि वे स्वयं खेतों में जाकर गिरदावरी के चल रहे कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खराब मौसम के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
धालीवाल ने एक बयान में कहा, "मेरा प्रयास है कि हर किसान को उचित मुआवजा मिले लेकिन अगर किसी किसान को गिरदावरी प्रक्रिया में अनुचित या अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, तो संबंधित किसान बिना किसी हिचकिचाहट के 9309388088 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है." उन्होंने आगे कहा कि इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए शिकायत की जा सकती है. मंत्री ने आगे कहा कि इस नंबर पर दर्ज शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Onion Price: प्याज उत्पादक किसानों के दर्द की दवा क्या है?
उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का किसानों को बैसाखी पर हुए नुकसान की भरपाई का वादा पूरा किया जाएगा. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज-तेज हवाओं ने पंजाब के कई इलाकों में गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, पंजाब से आप सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री से पंजाब के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की ताकि खराब मौसम से खराब हुई उनकी फसल के लिए पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- खेती-पानी के लिए बड़ी चुनौती क्लाइमेट चेंज, सामना करने के लिए उठाने होंगे ये कदम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today