अब अमरूद की खेती से किसान होंगे मालामाल, यहां सब्सिडी पर मिल रहे हैं पोधे

अब अमरूद की खेती से किसान होंगे मालामाल, यहां सब्सिडी पर मिल रहे हैं पोधे

बिहार में किसान धान- गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करने के साथ-साथ बागवानी में रुचि ले रहे हैं. यहां के किसान अमरुद, आम, लीली और मखाना के साथ- साथ कई दूसरे फल और सब्जियों की भी खेती करते हैं. वहीं, राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री बागवानी निशन योजना के तहत किसानों को सब्सिडी देती है.

Advertisement
अब अमरूद की खेती से किसान होंगे मालामाल, यहां सब्सिडी पर मिल रहे हैं पोधे

बिहार में बागवानी करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. अगर किसान अमरूद की खेती करते हैं, तो सरकार उन्हें सब्सिडी पर पौधे देगी. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का मानना है कि बागवानी से किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी. इससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. यही वजह है कि सरकार किसानों को सब्सिडी पर अमरूद के पौधे वितरित कर रही है. राज्य सरकार अभी तक सब्सिडी पर 300 से अधिक अमरूद के पौधे वितरित कर चुकी है. जो किसान सब्सिडी पर अमरूद के पौधे खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

अभी राज्य सरकार बांका जिले में अमरूद का रकबा बढ़ाना चाहती है. इसके लिए वह सब्सिडी पर अमरुद के पौधे वितरित कर रही है. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक निरंजन कुमार की माने तो मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत जिले में एक साल के अंदर पांच हेक्टेयर में अमरूद की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिले के किसानों को सब्सिडी पर अमरुद के पौधे दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि ये पौधे सेंटर आफ एक्सीलेंस देसरी से मंगवाए जा रहे हैं. अब तक 337 पौधे किसानों के बीच बांटे जा चुके हैं. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक निरंजन कुमार ने बताया कि अमरुद में चार प्रजाति के पौधों को सब्सिडी पर वितरित किया जा रहा है. इसमें एल-49, स्वेता, धवल और ललित शामिल हैं.

आजीविका का साधन कृषि ही है

बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर 80 प्रतिशत से अधिक आबादी के लिए आजीविका का साधन कृषि ही है. पहले बिहार के किसान सिर्फ धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करते थे. लेकिन अब किसान बागवानी में भी दिलचस्पी ले रहे हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार प्रदेश में बागवानी का रकबा बढ़ाने के लिए  मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना चला रही है. इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को समय- समय पर आम, अमरुद, लीची, अनार, सेब, मखाना और अन्य फसलों की खेती पर सब्सिडी देती रहती है. इससे पहले सरकार ने मगही पान और चाय की खेती पर भी बंपर सब्सिडी देना का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें- यहां 5 दिनों तक खेत में पटाखे जलाते हैं किसान, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

 ये है सरकार की योजना

वहीं, बीते मई महीने में बिहार सरकार ने पटना जिले में अमरुद की खेती करने वाले किसानों के लिए सब्सिडी का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तगत जिले में 5 हेक्टेयर में अमरूद का बाग लगाने का फैसला किया था. खास बात यह है कि तब सरकार ने जिले में अमरुद की खेती करने वाले किसानों को  50 फीसदी की सब्सिडी राशि देने का ऐलान किया था. जो किसान 25 डिसमिल जमीन पर अमरू की खेती करेंगे, सिर्फ उन्हें ही अनुदान दिया जाना था.

ये भी पढ़ें- Advisory for Farmers: पूसा ने सब्ज‍ियों की खेती के ल‍िए जारी की एडवाइजरी, क‍िसान इन बातों का रखें ध्यान  

 

POST A COMMENT