आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आपको मिलेगा आटा और दाल, जान‍िए कैसे म‍िलेगी यह सुव‍िधा

आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आपको मिलेगा आटा और दाल, जान‍िए कैसे म‍िलेगी यह सुव‍िधा

मार्केट में अगर आप आटा लेने के लिए जाते हैं तो वह 30 से लेकर 35 रुपये प्रति किलो मिलता है, लेकिन केंद्रीय भंडार और दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के बीच जो एमओयू साइन हुआ है उसके तहत आपको आटा सिर्फ 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा. जबक‍ि चने की दाल 60 रुपये के दाम पर मिलेगी.

Advertisement
आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आपको मिलेगा आटा और दाल, जान‍िए कैसे म‍िलेगी यह सुव‍िधाNow you will get flour and pulses without ration card

देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए यह गुड न्यूज़ है. अगर आप के पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आप दिल्ली की किसी भी राशन की दुकान से आटा और चने की दाल ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपना राशन कार्ड तक दिखाने की जरूरत नहीं है. दरअसल केंद्रीय भंडार और दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के बीच पिछले दिनों 21 दिसंबर को एक एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत दिल्ली में राशन की लगभग दो हजार दुकानों में अब 10 किलो आटे की थैली 275 रुपए जबकि चना दाल 60 रुपए प्रति किलो पर आसानी से मिलेगी.

दरअसल पिछले लंबे वक्त से राशन डीलर्स की तरफ से यह मांग की जा रही थी कि उनकी आय को बढ़ाया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय ने नोडल एजेंसी केंद्रीय भंडार के द्वारा ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत आटा और ‘भारत दाल’ के तहत चने की दाल रिटेल बाजार में देने की मंजूरी दे दी है. जो मार्केट रेट से काफी कम दामों में आपको मिलेगी.

ये भी पढ़ें: PMFBY: महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना का बना इतिहास, पहली बार 1.71 करोड़ किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है वजह

कितने में मिलेगा आटा और चना

मार्केट में अगर आप आटा लेने के लिए जाते हैं तो वह 30 से लेकर 35 रुपये प्रति किलो मिलता है, लेकिन केंद्रीय भंडार और दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के बीच जो एमओयू साइन हुआ है उसके तहत आपको आटा सिर्फ 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा. वहीं अगर बात करें चने की दाल की जो मार्केट में कीमत 75 से 90 रुपये में बिक रही है वह आपको राशन की दुकान पर 60 प्रति किलो की दर से मिलेगी.

राशन डीलर संघ के अध्यक्ष ने क्या कहा

दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार के मुताबिक केंद्रीय भंडार के साथ जो एमओयू साइन हुआ है उसके तहत दुकानदार बल्क में आटा और चने की दाल नहीं दे पाएंगे. परिवार के अकॉर्डिंग कोई भी व्यक्ति आटा और चने की दाल ले सकता है, अगर आपको 10 किलो या 20 किलो आटे की जरूरत है तो वह दिया जाएगा. शिव कुमार के मुताबिक इससे डीलर्स जो दिल्ली के अंदर राशन की दुकान चलाते हैं उनकी आय में भी इजाफा होगा. अब राशन दुकानदार राशन की दुकान नहीं बल्कि किराना की दुकान के रूप में जाना जाएगा.

नए साल पर होगी इस योजना की शुरूआत

दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के जनरल सेक्रेटरी सौरभ गुप्ता के मुताबिक नए साल में इस योजना की शुरुआत हो सकती है. लंबे वक्त से उनकी यूनियन द्वारा यह मांग की जा रही थी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. दिल्ली की राशन की दुकानें दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से चने की दाल बिक्री करने की परमिशन मिल गई है और जल्दी आटे की बिक्री करने की भी परमिशन दिल्ली सरकार से मिल जाएगी. (रिपोर्ट/सुशांत मेहरा)

ये भी पढ़ें: सूखे के बाद अब अत‍िवृष्ट‍ि ने बरपाया महाराष्ट्र के क‍िसानों पर कहर, फसलों का काफी नुकसान 

 

POST A COMMENT