PM Kisan का ऑनलाइन स्टेटस ऐसे करें चेक, खाते में नहीं आए पैसे तो वजह भी जान लें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाती है.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी में लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. जिसका लाभ आज लाखों की संख्या में किसान उठाते नजर आ रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने पर खेती-बाड़ी और इससे जुड़े अन्य कामों के लिए 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. इस पहल की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की गई थी. तब से अब तक 17 किस्तों का पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है और अब किसान 18वीं किस्त का इंतेजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में 17वीं किस्त का पैसा नहीं है. वो किसान तुरंत अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कर पैसे का पता लगा सकते हैं. अब आइए जानते हैं ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें.
पीएम किसान ईकेवाईसी
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, "पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011- 24300606 पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है. ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है."
ओटीपी आधारित ई-केवाईसी (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध)
बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी (कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्रों (एसएसके) पर उपलब्ध)
फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी (पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है जिसका उपयोग लाखों किसान करते हैं).
किसी भी माध्यम से किए गए ईकेवाईसी की स्थिति 24 घंटे के बाद लाभार्थी की स्थिति में दिखाई देगी. किसान पीएम-किसान पोर्टल और किसान-ई-मित्र (पीएम-किसान एआई चैटबॉट) पर केवाईएस मॉड्यूल से भी अपनी स्थिति जान सकते हैं.