बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च तक करें आवेदन

बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च तक करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द ही ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. बीपीएससी की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे.

Advertisement
बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च तक करें आवेदनBihar job alert

बिहार में इन दिनों कई सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब राज्य सरकार ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए बंपर भर्ती निकाली है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द ही ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.

बीपीएससी की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे.

21 मार्च 2024 तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी (बीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है.

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने की आयु सीमा 01 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से 37 वर्ष है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी विज्ञान (बी.एससी. हॉर्टी)/कृषि विज्ञान (बी.एससी. एग्री) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

बीपीएससी भर्ती 2024: आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये लागू है.

BPSC भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर बीएचओ एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
  • फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
POST A COMMENT