भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में हर दिन पार्टी के आला नेताओं के राजस्थान दौरे हो रहे हैं. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान दौरे पर थे. उससे पहले अमित शाह का दौरा हो चुका है. इस बीच बुधवार को पार्टी ने एक बड़ी घोषणा की. बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधुड़ी को टोंक जिले की कमान दी है. यह वही टोंक जिला है जहां से सचिन पायलट आते हैं. खास बात ये कि यह गुर्जर बहुल जिला है और बिधुड़ी भी उसी वर्ग से आते हैं. बिधुड़ी अभी संसद में दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें उन्होंने बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी.
रमेश बिधुड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. टोंक जिला सचिन पायलट और उनके पिता राजेश पायलट का पारिवारिक गढ़ माना जाता है और यह गुर्जर बहुल इलाका भी है. इस तरह दिल्ली के गुर्जर नेता रमेश बिधुड़ी को टोंक की कमान सौंपकर बीजेपी ने आगे का निशाना साधने का प्लान बनाया है. रमेश बिधुड़ी अभी हाल में संसद में अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे जो बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ था. बिधुड़ी का संसद के भीतर का बयान बहुत सुर्खियों आया और इसका वीडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें: एक हड़ताल से संकट में राजस्थान सरकार की बड़ी योजना, यहां जाने पूरी डिटेल्स
टोंक में एक तरफ सचिन पायलट कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे तो दूसरी ओर बिधुड़ी अपनी पार्टी की कमान संभालेंगे और गुर्जर वोटों को साधने की कोशिश करेंगे. पायलट खुद भी टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी हैं. पायलट शुरू से टोंक से ही विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत देते रहे हैं. लिहाजा इस बार भी उनके टोंक से ही चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. इसे देखते हुए बीजेपी पायलट के गढ़ में और गुर्जर बहुल सीट पर कांग्रेस को धक्का देने की कोशिश में है.
टोंक विधानसभा की चार सीटों की बात करें तो पिछले चुनाव में तीन में कांग्रेस तो एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. 2018 के उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत का अंतर भी भारी था जिससे पता चलता है कि पायलट और कांग्रेस का यहां कितना अधिक प्रभाव है. पिछले चुनाव में सचिन पायलट ने बीजेपी के युनूस खान को 54,000 से ज्यादा वोटों से हराया था. इसी तरह देवली-उनियारी सीट और निवाई सीट पर कांग्रेस को भारी जीत मिली थी. चौथी सीट है मालपुरा जहां बीजेपी विजयी रही थी.
इधर बीजेपी ने सब तरह के गणित को देखते हुए रमेश बिधुड़ी को टोंक की कमान सौंपी है. रमेश बिधुड़ी दक्षिणी दिल्ली से सांसद तो हैं ही, वे बीजेपी का बहुत बड़ा गुर्जर चेहरा भी हैं. दक्षिणी दिल्ली में गुर्जर वोट बहुत अधिक है जहां से वे सांसद हैं और पूर्व में तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस बार उन्होंने दूसरी बार सांसदी का चुनाव जीता है. हाल में उन्होंने दानिश अली के खिलाफ संसद में अशोभनीय टिप्पणी की जिसकी निंदा पक्ष से लेकर विपक्ष ने किया है. अपने बयानों को लेकर बिधुड़ी अभी सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें: बाजरा अनुसंधान केन्द्र में बढ़ेगी बाजरे की उम्र, बनेंगे 20 से ज्यादा प्रोडक्ट, क्लिक कर पढ़ें सारी डिटेल्स
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today