ये वाकया असम का है. वहां के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा अभी हाल में जन संपर्क पर थे. जिस-जिस गांव में वे गए, वहां लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही. सोशल मीडिया में जारी वीडियो में लोगों का बड़ा जनसमूह देखा जा रहा है. लोगों के इसी हुजूम में एक शख्स मुजीबुर रहमान भी हैं जो ठिकने कद-काठी के हैं. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में रहमान को दिलचस्प और मेहनती व्यक्ति बताया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुजीबुर रहमान भारी भीड़ के बीच से निकलते हैं और मुख्यमंत्री के सामने आते हैं. मुख्यमंत्री सरमा उनसे बातें करते हैं और कुछ हंसी मजाक भी होती है. इसी बीच रहमान मुख्यमंत्री से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में मकान मांगते हैं. इस पर मुख्यमंत्री उन्हें तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हैं.
सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से मुजीबुर रहमान ने कहा कि वे अपने साथ पीएम आवास योजना के मकान के लिए आवेदन लेकर आए हैं. ऐसा कहते ही मुख्यमंत्री ने मुजीबुर रहमान से आवेदन ले लिया और उन्हें स्कीम का लाभ दिलाने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द इस पर कार्रवाई कराएंगे. कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मुजीबुर रहमान के मकान का निर्माण एक दिन बाद ही शुरू हो जाएगा.
मुजीबुर रहमान बहुत ही दिलचस्प और मेहनती व्यक्ति हैं। भगवान उन्हें हमेशा खुश रखें।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 7, 2023
📍Silchar pic.twitter.com/Wo25SGMQTB
इस आश्वासन के साथ ही पूरी भीड़ ताली बजाने लगती है. मुख्यमंत्री के जयकारे लगते हैं. मुजीबुर रहमान भी बेहद खुश नजर आते हैं. मुजीबुर रहमान बौने हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ने उन्हें गोद में उठा कर दूर घुमाया और लोगों की तालियों का अभिवादन किया. यहां तक कि भीड़ में जुटे लोगों ने मुजीबुर रहमान से भी हाथ मिलाया और उनकी वाहवाही की. इसका वीडियो खुद सीएम सरमा ने एक्स पर जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Kusum Scheme: यूपी में PM कुसुम योजना को बढ़ावा देगी योगी सरकार, जानें इससे किसानों को क्या होगा फायदा?
इससे पहले गुरुवार को हिमंत बिस्वा सरमा ने कछार और हैलाकंडी जिले में कई इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं की शुरुआत की. ये दोनों जिले बराक वैली में आते हैं जहां 767 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू की गईं. बराक घाटी के दो दिवसीय दौरे पर गए सरमा ने क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों के 18,869 लाभार्थियों को शामिल करते हुए 75 योजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने 229 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत वाली पांच योजनाएं शुरू कीं और 538 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं की नींव रखी.
ये भी पढ़ें: Sarkari Yojana: फूलों की खेती पर 7.50 लाख सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, इस प्रोसेस से उठा सकते हैं लाभ
मुख्यमंत्री ने 48 करोड़ रुपये की लागत से कछार के एक एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय, सिलचर में 16 करोड़ रुपये के एक सम्मेलन केंद्र और 210 करोड़ रुपये की लागत से बोरखोला से कलैन तक 22 किमी लंबी सड़क के सुधार की आधारशिला रखी. उन्होंने एक आधिकारिक समारोह में कहा, 264 करोड़ रुपये की लागत से सेचाबारी से हैलाकांडी तक 24 किमी की एक और सड़क का अपग्रेडेशन किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today