गुलाब के पौधों की सही देखभाल करना एक कला है. अगर सही जानकारी और तकनीक अपनाई जाए तो आप अपने गार्डन को खूबसूरत बना सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने गुलाब के पौधों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं.
सकर शाखाएं हटाना: गुलाब के पौधों में कभी-कभी सकर शाखाएं निकलती हैं, जो पौधे की ग्रोथ को रोकती हैं. ये ब्रांच पौधे के ग्राफ्टेड हिस्से के नीचे से निकलती हैं और पौधे का पोषण छीन लेती हैं. इन्हें समय पर काटना जरूरी है, ताकि पौधे की ऊर्जा सही दिशा में लगे और अधिक फूल खिलें.
खरपतवार हटाना और मिट्टी का सही चुनाव: पौधों के आसपास के खरपतवार (वीड्स) पोषण छीन लेते हैं, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है. खरपतवार हटाने के बाद पॉट में फर्टिलाइज़र डालें. बता दें कि लाल मिट्टी में गुलाब जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए मिट्टी बदलना बेहतर है.
फर्टिलाइज़र और पानी देने का सही तरीका: हर 20 दिन में पौधे को कंपोस्ट खाद, गोबर की खाद या चायपत्ती डालकर पोषण दें. लिक्विड सीवीड एक्सट्रैक्ट देने से पौधे को नाइट्रोजन मिलता है और ग्रोथ तेज होती है.
प्रूनिंग (छंटाई) का महत्व: हर महीने गुलाब के पौधों की प्रूनिंग करें. इससे पौधे में नई शाखाएं निकलती हैं और ढेरों फूल खिलते हैं. हार्ड और सॉफ्ट प्रूनिंग की सही तकनीक अपनाने से पौधा ज्यादा स्वस्थ रहता है.
हल्दी का उपयोग: पौधों को फंगस से बचाने के लिए हल्दी लगाएं. चाहें तो हल्दी की जगह फंगिसाइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने गार्डन में खूबसूरत और स्वस्थ गुलाब उगा सकते हैं.
डेड हेडिंग: जब फूल पूरी तरह खिल जाए तो उसे काट दें, इसे डेड हेडिंग कहते हैं. यदि फूल नहीं काटे गए, तो पौधे की ऊर्जा बीज बनाने में लग जाएगी और नए फूल कम आएंगे. ऐसे ही सही देखभाल से पौधे अधिक फूल देंगे और आपका गार्डन और भी आकर्षक लगेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today