राजस्थान के जालोर में एक किसान अपने बेटे की दुल्हन को हेलिकॉप्ट से गांव लेकर पहुंचा. यह गांव कई सुविधाओं से वंचित है, लेकिन उसने अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए किराये पर हेलिकॉप्टर लिया और शादी की रस्म पूरी की. यहां का नेहड़ क्षेत्र असुविधाजनक माना जाता है क्योंकि चिकित्सा, स्कूल, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का हमेशा टोटा रहा है.
यहां पिछले कुछ वर्षों से नर्मदा नहर आने से खेती करने वाले किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. जालोर के वेडिया गांव के भींचरों की ढ़ाणी के एक किसान पिता ने अपने छोटे बेटे की ख्वाहिश को अनोखे ढंग से पूरा किया है. बेटे की ख्वाहिश थी कि जिस क्षेत्र में सड़क का अभाव है, उस माहौल में वो अपनी शादी के समय हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर आएगा.
इसके बाद दूल्हे ताजाराम भींचर की शादी बीकानेर की निरमा के साथ तय हुई तो उसने अपने पिता और परिवार के सामने एक ख्वाहिश रखी. दूल्हे ताजाराम ने परिवार से बोला कि वो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ हटकर करना चाहता है. लड़के ने कहा कि वह अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लाना चाहता है.
अपने बेटे की बात सुनकर एक बार तो पूरा परिवार स्तब्ध रह गया क्योंकि उनको पता नहीं था कि हेलिकॉप्टर कहां से लाया जाएगा. परिवार को यह भी पता नहीं था कि हेलिकॉप्टर का क्या किराया लगेगा. लेकिन परिवार ने हेलिकॉप्टर के बारे में जयपुर से जानकारी जुटाकर उसका बंदोबस्त किया और बेटे को सरप्राइज कर दिया.
दूल्हे के किसान पिता रामप्रताप ने चितलवाना उपखंड प्रशासन से हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति ली. फिर अपने ही खेत में हेलीपेड बनाया. दूल्हा ताजाराम जब अपनी दुल्हन निरमा को लेकर हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचा तो वहां सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग हेलिकॉप्टर से आए दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए बेताब दिखे.
जिस क्षेत्र में सड़क न हो और बस तक नहीं आती हो, वहां अगर हेलिकॉप्टर आ रहा है तो गांव वालों के लिए अचंभित होने जैसा पल होता है. यहां दूल्हा-दुल्हन के हेलिकॉप्टर से आने पर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरे इलाके में यह अपने तरह का पहला वाकया है जहां किसी किसान के बेटे की शादी में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ है. (नरेश बिश्नोई की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today