Wheat Price: इन दो राज्‍यों में 4185 और 6000 रुपये मिल रहा गेहूं का दाम, जानिए ताजा मं‍डी भाव

Wheat Price: इन दो राज्‍यों में 4185 और 6000 रुपये मिल रहा गेहूं का दाम, जानिए ताजा मं‍डी भाव

आज हम आपको मध्‍य प्रदेश और महराष्‍ट्र की मंडियों का भाव बता रहें है. मध्‍य प्रदेश गेहूं के उत्‍पादन के मामले में प्रमुख राज्‍यों शामिल है, यहां का शरबती गेहूं विश्‍व विख्‍यात है. वहीं, महाराष्‍ट्र में भी बड़ी संख्‍या में किसान गेहूं की खेती करते हैं. केंद्र सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. हालांकि, ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी के काफी ऊपर चल रही हैं.

Advertisement
Wheat Price: इन दो राज्‍यों में 4185 और 6000 रुपये मिल रहा गेहूं का दाम, जानिए ताजा मं‍डी भावगेहूं का भाव

देशभर की ज्‍यादातर मंडियाें में गेहूं किसानों को अपनी उपज की बढ़ि‍या कीमत मिल रही है. केंद्र सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. हालांकि, ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी के काफी ऊपर चल रही हैं, जो किसानों को काफी राहत पहुंचा रही है. आज हम आपको मध्‍य प्रदेश और महराष्‍ट्र की मंडियों का भाव बता रहें है. मध्‍य प्रदेश गेहूं के उत्‍पादन के मामले में प्रमुख राज्‍यों शामिल है, यहां का शरबती गेहूं विश्‍व विख्‍यात है. वहीं, महाराष्‍ट्र में भी बड़ी संख्‍या में किसान गेहूं की खेती करते हैं.

एमपी में गेहूं की अध‍िकतम कीमत 4185 रुपये प्रति‍ क्विंटल तो महाराष्‍ट्र में 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. वहीं, एमपी में ज्‍यादतर मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें भी एमएसपी से काफी ऊपर 2600 और इससे अध‍िक चल रही हैं. हालांकि, महाराष्‍ट्र में कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमसपी से 200 से 275 रुपये तक नीचे भी चल रही हैं. जानिए दोनों राज्‍यों में गेहूं का ताजा भाव क्‍या चल रहा है.

MP की मंडियों में गेहूं का भाव (18 फरवरी)

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आष्‍टा (सीहोर) NA 3000  3161  3139 
बड़नगर NA 2975  3080 3050
बदनावर NA 2400 3245  3190 
बड़वाहा NA 2878 3001 3001
बानापुरा लोकल 3050 3126 3126
बैरसिया मिल क्‍वालिटी 2793 2940 2940
भिंड मिल क्‍वालिटी 3000 3000 3000
भोपाल मिल क्‍वालिटी  3249  3249  3249
ब्‍यावरा NA 2600  3120  3085
गुना NA 3250 4185 3430
खुरई मिल क्‍वालिटी 2900  4000 4000
पाटन (जबलपुर) मिल क्‍वालिटी 2960 3060 3060
धार मिल क्‍वालिटी 2750  3260 3130
दतिया NA  3033  3040 3040

महाराष्‍ट्र की मंड‍ियों में गेहूं का ताजा भाव (18 फरवरी)

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बीड NA 2000   2200 2100
प‍िंपलगांव रेणु NA 2300  2500 2400
देउलगांव राजा NA 2600 3261 2800
गंगाखेड़ NA  2500 3000  2500
जलगांव WH-147 2850 2850 2850
कल्‍वन NA 2500 2500 2500
मालेगांव NA 2350 3465 3000
मुंबई NA 3000 6000 4500
पैठण (छत्रपति संभाजी नगर) बंसी 2670 3300 2900
पालघर (ठाणे) NA 3000 3000 3000
सिंदखेड़ राजा (बुल्‍ढाणा) NA 2000 2200 2100
तुज्‍जापुर (धाराशिव) NA 2500  2830 2800
उल्‍हासनगर (ठाणे) NA 3200 3400 3300
POST A COMMENT