Onion Price: प्याज के दाम में मामूली बढ़त, किसानों ने ली राहत की सांस

Onion Price: प्याज के दाम में मामूली बढ़त, किसानों ने ली राहत की सांस

देशभर में आम उपभोक्‍ता को तो प्‍याज के लिए ज्‍यादा कीमतें चुकानी पड़ ही रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इसके थोक भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है, जिससे किसानों को थोड़ी-सी राहत मिली है. जानिए महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में किसानों को प्‍याज का क्‍या भाव मिल रहा है.

Advertisement
Onion Price: प्याज के दाम में मामूली बढ़त, किसानों ने ली राहत की सांसप्याज का दाम

देशभर में पिछले कई दिनों से थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें बहुत कम देखने को मिल रही थी. यहां तक कि कुछ मंडियों में किसानों को 1 रुपये से 3 रुपये प्रति किलो का भाव मिल रहा था, लेकिन अभी किसानों को थोड़ी सी राहत मिली है. ज्‍यादातर मंडियों में भाव 10 रुपये या इससे ऊपर मिल रहा है. महाराष्‍ट्र में न्‍यूनतम कीमत 800 तो वहीं अध‍िकतम कीमत 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रही है. वहीं, मध्‍य प्रदेश में किसानों को सबसे कम 511 रुपये प्रति और अध‍िकतम 2450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.

सबसे अच्‍छी कीमत अभी उत्‍तर प्रदेश के किसानों को मिल रही है, जहां बिजनौर की नजीबाबाद मंडी को छोड़कर अन्‍य मंडियों में 13 रुपये प्रति किलो से लेकर 32 रुपये किलो के भाव से किसान प्‍याज बेच रहे हैं. जानिए तीनों राज्‍यों की विभिन्‍न मंडियों में प्‍याज की कीमतें...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्याज की कीमतें

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधकितम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
सतारा 1000 3200 2100
कोल्‍हापुर 800 3400 1800
सांगली 1000 3500 2250
खेड़(चकन) पुणे 2000 3000 2500
पुणे 1400 3200 2300
छत्रपति संभाजी नगर 1500 3000 2250
वाशी (नवी मुंबई) 1200 3200 2200
कामठी (नागपुर) 2000 3000 2500
लासलगांव-विंचुर नास‍िक 1000 2552 2350
पिंंपरी (पुणे) 1200 2500 1850

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधकितम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मनावर (धार) 1800 2000 1900
इंदौर 970 2450 2450
शाजापुर 511 1750 1750
उज्‍जैन 1201 2162 2162
सनावद (खंडवा) 2000 3000 2500
सैलाना 1150 1150 1150
धामनोद (धार) 1500 3000 2000
खंडवा 1200 1200 1200
रतलाम 880 2191 1900

नोट: महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों के ये भाव 22 जनवरी 2025 के हैं.

उत्‍तर प्रदेश की मं‍डियों में प्‍याज का भाव (23 जनवरी)

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधकितम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मैगलगंज खीरी (लखीमपुर) 2800 2890 2840
नौतनवा (महाराजगंज) 2300 2500 2400
सलोन (रायबरेली) 2350 2365 2360
पंचपेड़वा (बलरामपुर) 2000 2200 2100
गुलावती (बुलंदशहर) 3000 3200 3100
खलीलाबाद (संत कबीरनगर) 2500 2600 2550
कैराना 1300 1400 1350
खैर (अलीगढ़) 1800 2200 2000

नजीबाबाद (बिजनौर)

700 900 800
सहजनवा (गोरखपुर) 3190 3205 3200
POST A COMMENT