किसान मंडियाें में 1 रुपये किलो पर प्‍याज बेचने को मजबूर, ट्रांसपोर्ट का किराया निकालना भी हो रहा मुश्किल

किसान मंडियाें में 1 रुपये किलो पर प्‍याज बेचने को मजबूर, ट्रांसपोर्ट का किराया निकालना भी हो रहा मुश्किल

किसान प्‍याज का अच्‍छा दाम मिलने की उम्‍मीद लेकर मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे हैं, ल‍ेकिन अब उनके हाथ निराशा लग रही है. किसी मंडी में प्‍याज 1 रुपये किलो तो किसी में 2 रुपये के भाव से प्‍याज खरीदी जा रही है. ऐसे में किसानों का ट्रांसपोर्ट का किराया भी नहीं निकल पा रहा है.

Advertisement
किसान मंडियाें में 1 रुपये किलो पर प्‍याज बेचने को मजबूर, ट्रांसपोर्ट का किराया निकालना भी हो रहा मुश्किलप्याज का मंडी भाव

देशभर की तमाम थोक मंडियों में प्‍याज की बंपर आवक हो रही है, यही वजह है कि‍ कीमतें गिरती जा रही हैं. महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में प्‍याज के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, यूपी में इन राज्‍यों के मुकाबले थोड़े बेहतर दाम मिल रहे हैं. महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की कई मंडियाें में किसान 100 से 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से प्‍याज बेचने को मजबूर हैं. यानी किसान 1 रुपये किलो तक में उपज प्‍याज बेच रहे है, जिससे किराया तक निकालना मुश्किल हो रहा है. कुछ महीनों से प्‍याज की कीमतें ऊपर चल रही थींं, लेकिन नई उपज की आवक बढ़ने से अब कीमतें गि‍रती जा रही हैं.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
राहुरी 200 3400 1800
संगमनेर 500  3511 2006
सांगली 1000 5500 3250
सिन्‍नर 500 2830 2400
सोलापुर 200 4000 2100    
वाशी(मुंबई) 500 3200 1850
येवला 625 2726 2000

यूपी की मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडी     न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
चांदपुर (बिजनौर) 1600 1800 1700
धनौरा (अमरोहा) 1000 1500 1200
ईटा 1000 1500 1200
ललितपुर 1900 1980 1960
खटौली (मुजफ्फरनगर) 800 2000 1200

आम उपभोक्‍ता चुका रहे महंगी कीमतें

एक ओर जहां किसान थोक मंडी में सस्‍ते दाम पर प्‍याज बेच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आम उपभोक्‍ता खुदरा (फुटकर) बाजार में प्‍याज के लिए भारी कीमत चुका रहा है. थोक मंडी में सस्‍ती कीमतों के बावजूद उपभोक्‍ता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. दिल्‍ली-एनसीआर में प्‍याज का फुटकर भाव 50 से 60 रुपये किलोग्राम चल रहा है. ऐसे ही ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म्स पर भी दाम ऊंचे चल रहे हैं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गरोठ(मंदसौर) 100 2200 1800
मनासा(नीमच) 200 1200 500
मंदसौर 200 11400 500
नरसिंहगढ़ 1510 2390 2390
नीमच 450 2200 701
रतलाम 200 2652 1600
उज्‍जैन 700 2409 2409
POST A COMMENT