सरकार जनता पर खर्च किए जाने वाले पैसों के जो बड़े-बड़े आंकड़े देती है क्या उसे आपने कभी समझने की कोशिश की है? अगर नहीं तो आज एक ताजे आंकड़े को हम समझाते हैं. केंद्र सरकार ने 3,68,677 करोड़ रुपये का एक नया पैकेज जारी किया है. इस पैकेज को किसानों का सुरक्षा कवच बताया जा रहा है. लेकिन क्या यह पैसा आपकी जेब में जाने वाला है? या फिर आपको किसी और तरीके से मिलने वाला है. इसे डिकोड करने की कोशिश करते हैं? दरअसल, यह यूरिया की सब्सिडी है. जो अगले तीन साल के लिए घोषित की गई है. यानी हर साल सरकार करीब सवा लाख करोड़ रुपए सिर्फ यूरिया पर खर्च करेगी. सवाल यह है कि जो सब्सिडी फसल सीजन के हिसाब से जारी की जाती थी उसे सरकार ने एकमुश्त तीन साल तक के लिए क्यों जारी किया. क्या इसके जरिए किसानों को खुश करके इसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश है?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today