Advertisement
जानवरों को बेहोश करने के लिए इस पौधे के तेल से बनता है ट्रेंकुलाइजर, देखें वीडियो

जानवरों को बेहोश करने के लिए इस पौधे के तेल से बनता है ट्रेंकुलाइजर, देखें वीडियो

बहुत सारी वजहों के चलते कई बार जंगली जानवरों को जिंदा पकड़ना होता है. कभी जानवरों का इलाज करने तो कभी आबादी के बीच घुस आने के चलते उन्हेंं जिंदा पकड़ना जरूरी हो जाता है. ऐसा करने के लिए जानवरों को बेहोश किया जाता है. खास बात ये है कि उन्हें बेहोश करने के लिए एक खास गन (ट्रेंकुलाइजर गन) की मदद से एक इंजेक्शन दिया जाता है. इसी इंजेक्शन को ट्रेंकुलाइजर (Tranquilizer) कहते हैं. ये एक खास तरह के पौधे इंडियन वैलेंटिना जटामांसी (Indian Valentina Jatamansi) से तैयार होता है. ये पौधा 15 सौ मीटर से लेकर तीन हजार मीटर तक की ऊंचाई यानि हिमालय के क्षेत्र में उगता है.