Advertisement
चुनाव से पहले राजस्थान में गरमाया ERCP का मुद्दा, कार्यकर्ताओं ने सरकार से की ये मांग, देखें Video

चुनाव से पहले राजस्थान में गरमाया ERCP का मुद्दा, कार्यकर्ताओं ने सरकार से की ये मांग, देखें Video

जैसे-जैसे राजस्थान के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ईआरसीपी यानी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना भी चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. सोमवार को पीएम मोदी जयपुर में थे. मोदी की सभा में ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के लोगों ने ईआरसीपी लागू करने की मांग लिखे बैनर लहरा दिए. इसका वीडियो अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मोदी की सभा में क्या कुछ हुआ, साथ ही ईआरसीपी की मांग आखिर क्या है और क्या इसके राजनीतिक असर है? इन सब सवालों के जवाब जानने की कोशिश की है किसान तक ने. इसी कड़ी में हमने ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव पवन भजाक और मोर्चा के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वरी मीणा से बातचीत की.