scorecardresearch
advertisement
राजस्थान की आमेर सीट पर दिलचस्प मुकाबला, किसानों के बीच मशहूर है ये नाम, देखें वीडियो

राजस्थान की आमेर सीट पर दिलचस्प मुकाबला, किसानों के बीच मशहूर है ये नाम, देखें वीडियो

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023 अब पीक पर हैं. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर से चुनाव लड़ रहे हैं. वे पिछली बार भी यहां से जीते थे. इससे पहले 2013 में महज 339 वोट से हार गए थे. हालांकि साल 1998 से 2008 तक यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती थी. किसान तक ने आमेर विधानसभा सीट के कई गांवों में जाकर लोगों से चर्चा की है. इस दौरान गांव के ज्यादातर लोग Satish Punia के कामों से खुश नजर आए और साथ ही गहलोत सरकार को लेकर नाराजगी जाहिर की. सुनिए लोगों की बात.