ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए छत पर सौर ऊर्जा लगाया जाएगा. खास बात यह है कि ओडिशा की बीजेपी सरकार ने पिछली बीजद सरकार के चुनावी वादे हर महीने हर घर को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के जवाब में प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लागू करने का वादा किया था. यही वजह है कि सत्ता में आने पर बीजेपी सरकार ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ ग्रहण के कुछ ही दिनों बाद पंचायती राज और पेयजल विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त उपायों के लिए पीआरआई को आवश्यक निर्देश जारी करें, जिसे फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था. यह योजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाएगी. एक्सपर्ट का कहना है कि 2026-27 तक यह योजना छत पर सौर ऊर्जा के माध्यम से हरित जलवायु के लिए देश की प्रतिबद्धता को प्राप्त करने में भी सहायता करेगी.
ये भी पढ़ें- Onion Price: दो सप्ताह के भीतर प्याज का दाम 30 फीसदी चढ़ा, दिल्ली और लखनऊ मंडियों में कीमतों में आया उछाल
इस योजना के तहत, ग्रामीण समुदाय में छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) को प्रोत्साहन दिया जाएगा. घरों को अपनी छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. सब्सिडी सौर पैनलों की लागत का 40 प्रतिशत तक कवर करेगी. छत पर सौर फोटोवोल्टिक सिस्टम किसी भी प्रकार की छत पर स्थापित किया जा सकता है जिसमें पर्याप्त भार वहन करने की क्षमता हो.
यदि कोई उपभोक्ता जिसकी औसत मासिक बिजली खपत 150 यूनिट है, वह एक से दो किलोवाट की प्रणाली स्थापित करता है, तो वह 30,000 रुपये से 60,000 रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) के लिए पात्र है. 150 से 300 यूनिट की औसत मासिक बिजली खपत और दो से तीन किलोवाट की स्थापित क्षमता के लिए, सीएफए 60,000 रुपये से 78,000 रुपये है.
पीआरएंडडीडब्ल्यू विभाग के विशेष सचिव स्वयंप्रभा मोहंती ने कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने आसपास के घरों में सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने में शामिल पंचायतों को शुरू में शामिल करें. उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचने और उन्हें योजना के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है. अब तक राज्य के 30 जिलों से पीएम-सूर्य घर पोर्टल पर 43,101 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 75 विक्रेताओं ने सौर पैनल उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण कराया है. सबसे अधिक 4,136 आवेदन बालासोर से प्राप्त हुए हैं, इसके बाद भद्रक से 3,330, जाजपुर से 2,325 और खुर्दा से 1,830 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें- फसलों को कीट-पतंगों, इल्लियों से बचाएगा ब्रहास्त्र, सीताफल-धतूरे की पत्तियों से घर पर करें तैयार
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today