Agriculture Live Blogउत्तर भारत में मौसम तेज़ी से बदल रहा है, और सर्दी आ गई है. मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश की उम्मीद है, जिससे मौसम में नमी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, साथ ही हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. आज पूरे देश में 23 नवंबर को नेशनल काजू डे मनाया जाता है. इसकी शुरुआत अमेरिका में हुई थी, लेकिन आज पूरी दुनिया इस दिन को मनाती है. किडनी के आकार का काजू दुनिया भर में खाने, मिठाइयों और पकवानों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि लोग काजू जैसे पौष्टिक ड्राई फ्रूट को अपनी दैनिक डाइट में शामिल करें. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां हवा की क्वालिटी लगातार खराब बनी हुई है, जिससे गले, आंखों और सांस से जुड़ी दिक्कतें बढ़ रही हैं. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्स और किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
देश में गेहूं की अगेती बुवाई का काम लगभग पूरा होने को है. अब रबी सीजन की इस सबसे महत्वपूर्ण फसल में सिंचाई और खरपतवार मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है. गेहूं की फसल में गेहूं का मामा, कृष्णनील, मोथा, बथुआ, चटरी-मटरी, हिरनखुरी, सैंजी, अंकरी-अंकरा, जंगली जई, जंगली पालक, जंगली गाजर नाम के खरपतवार मुख्य तौर पर उगते हैं. सामान्य तौर पर खरपतवार फसलों को प्राप्त होने वाली 47 प्रतिशत नाइट्रोजन, 42 प्रतिशत फॉस्फोरस, 50 प्रतिशत पोटाश, 24 प्रतिशत मैग्नीशियम एवं 39 प्रतिशत कैल्शियम तक का उपयोग कर लेते हैं. यानी जो पोषण फसल को मिलना चाहिए था वह खरपतवार खींच लेते हैं. इसलिए समय पर इनका नियंत्रण जरूरी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
सरसों की बेहतर उपज पाने के लिए RH-725 और RH-761 वैरायटी के NSC के उच्च गुणवत्ता वाले बीज सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. ये वैरायटी ज्यादा पैदावार, बेहतर तेल मात्रा और रोगों के प्रति अधिक सहनशीलता प्रदान करती हैं. किसान अब इन बीजों को आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. बस साथ दिए गए QR कोड को स्कैन करें और तुरंत बुकिंग करें.
Cashew farming : काजू की खेती करने वाले किसानों के लिए आ गई हैं दो नई वैराइटी जिनमें मिलेगा बढ़िया क्वालिटी का बड़ा काजू . जानिए हाल में पीएम मोदी ने जो 61 फसलों के लिए 109 किस्में जारी की हैं उसमें काजू की ये दो नई किस्में कौन सी हैं और इनकी खेती में क्या फायदा है.
हर साल 23 नवंबर को नेशनल काजू डे मनाया जाता है. इसकी शुरुआत अमेरिका में हुई थी, लेकिन आज पूरी दुनिया इस दिन को मनाती है. किडनी के आकार का काजू दुनिया भर में खाने, मिठाइयों और पकवानों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि लोग काजू जैसे पौष्टिक ड्राई फ्रूट को अपनी दैनिक डाइट में शामिल करें. काजू आयरन, एंटीऑक्सीडेंट और हेल्दी फैट से भरपूर होता है. यह दिन पहली बार 23 नवंबर 2015 को मनाया गया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है. वीडियो मोती बाग का है. राष्ट्रीय राजधानी में AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में है.
राजस्थान की सांभर साल्ट लेक में फ्लेमिंगो का झुंड दिखा.
दिल्ली में रात के समय तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोगों को ठंडी हवाओं का अनुभव हुआ. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तापमान कम होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की भी सलाह दी है. पंजाब, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा दिखा, जिससे दृश्यता थोड़ी कम हो गई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में रात का तापमान थोड़ी बढ़त ले सकता है, लेकिन पश्चिमी मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने के कारण शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today