Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी ने अपना कहर बरपाया हुआ है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोंगो का जीना मुश्किल कर दिया है. इस कपकपाती ठंड में निर्धन लोगो का जीवन संकट में पड़ गया है. जिले में लगातार पड़ रही ठण्ड ने लोंगो का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसको लेकर लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. वहीं सड़को पर दौड़ते वाहनों की गति धीमी पड़ गयी है. दिन में ही लाइट जला कर चलने पर मजबूर हैं. लगातार पड़ रहे कोहरे ने लोंगो की जिंदगी को जमा कर रख दिया है, जोकि लोगो का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है.
कानपुर में सर्दी के तेज प्रभाव को देखते हुए नगर निगम ने शहर की गोशालाओं और नंदीशालाओं में गोवंश की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. पहली बार गायों को भगवा रंग के काउ-कोट पहनाए गए हैं, साथ ही शेडों को तिरपाल से ढककर ठंडी हवा से बचाया जा रहा है. गोशालाओं में दिन-रात अलाव जलाए जा रहे हैं और गो-काष्ठ का उपयोग भी किया जा रहा है. किशनपुर स्थित कान्हा गोशाला में बछड़ों के लिए अलग शेड बनाया गया है, जिसमें उनका चारा, पानी और अलाव की विशेष व्यवस्था की गई है. गोवंश को प्रतिदिन पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. सर्दी में बीमार पड़ने वाले गोवंश की देखभाल के लिए नगर निगम ने पशु चिकित्सकों की तैनाती की है, जो रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे. नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने कहा है कि गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में 10,600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमोनिया-यूरिया खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. इस नए कारखाने से पूरे इलाके में किसानों को खाद आसानी से मिलेगी और खेती को फायदा होगा. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे हैं. इस दौरान वह राज्य में करीब 15,600 करोड़ रुपये की कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब तीन महीने पहले हो रहा है. अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नामरूप में बनने वाले नए खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. यह कारखाना पहले से मौजूद ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइज़र कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL) के परिसर में ही बनाया जाएगा. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में दी गई है.
लेह में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. यह बर्फबारी 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच हुई, जिससे ज़्यादा टूरिस्ट आने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में इस इलाके में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
सोनमर्ग में ताज़ा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. ठंड बढ़ गई है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम नकली कीटनाशक बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून बना रहे हैं, और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हम एक बीज अधिनियम भी ला रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज मिलें जिनसे ज़्यादा उत्पादन हो और जो सही कीमतों पर उपलब्ध हों.
देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फबारी का दौर तेज होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत तक अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रह सकती है. खासतौर पर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और ठंडे दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया है. इतना ही नहीं कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के भी चांस बन रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: LINK
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today