Advertisement
Career Option: 12वीं क्लास के बाद ये करियर है बेस्ट ऑप्शन, खूब मिलेगा पैसा, देखें Video

Career Option: 12वीं क्लास के बाद ये करियर है बेस्ट ऑप्शन, खूब मिलेगा पैसा, देखें Video

 

ऐसा नहीं है कि एमबीबीएस और बीडीएस करने से ही डॉक्ट र बनने का सपना पूरा होगा. एक ओर भी फील्ड है जहां आप अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. अगर आपने साइंस स्ट्री म से 12वीं पास की है तो फिर आपके लिए कई संभावनाएं हैं. देश में आज भी वेटनेरियन की बहुत जरूरत है. वेटनेरियन की डिग्री दे रहे देश के 55 कॉलेज भी वेटनेरियन और पैरा वेट एक्सपपर्ट की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. पशुओं के डॉक्ट र हैं तो ऐसा भी नहीं है कि वेटनेरियन बनने का रास्ता आसान हो. यहां भी एडमिशन नीट के माध्यम से ही होते हैं.