Advertisement
रईस भारती के इस ग्रुप ने राजस्थानी लोक संगीत को विदेशों तक पहुंचाया, देखें वीडियो

रईस भारती के इस ग्रुप ने राजस्थानी लोक संगीत को विदेशों तक पहुंचाया, देखें वीडियो

महज 17 साल की उम्र में देश छोड़कर फ्रांस चले जाने वाले रहीस भारती इन दिनों भारत दौरे पर हैं. सीकर जिले के छोटे से गांव धोद से निकले रहीस एक कलाकार फैमिली से हैं. यहां परिवार को गरीबी में देख कर वे साल 2000 में फ्रांस चले गए और वहां दो साल में एक ग्रुप बना लिया. यह ग्रुप पिछले 23 साल से राजस्थानी लोक संगीत को देश-विदेश में पहुंचा रहा है. अब तक रहीस अपने धोद ग्रुप को लेकर 115 देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. किसान तक ने लोकसंगीत की देश-विदेश में पहुंचाने की उनकी यात्रा को जाना है. फिलहाल वे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के बुलावे पर भारत आए हैं.