Advertisement
Video: ये घास कर देगी चारे की समस्या दूर

Video: ये घास कर देगी चारे की समस्या दूर

बीते दो सालों में चारे (Fodder) की बढ़ती महंगाई से पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) के लोग परेशानी से जूझ रहे थे, लेकिन वहां के लोगों ने हाइड्रोपोनिक तकनीक ( Hydroponic Technnique) से हरे चारे को तैयार करना शुरू किया है. व्हीट ग्रास (Wheat Grass) को 12 दिनों में तैयार किया जाता है और यह सूखे चारे की तुलना में सस्ता मिलता है. बता दें कि व्हीट ग्रास गाय के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. हाइड्रोपोनिक तकनीक से 10 दिन में हरा चारा उगाया जा सकता हैं. किसान तक (Kisan Tak) की इस वीडियो में देखें यह पूरी प्रक्रिया.