scorecardresearch
advertisement
Video: बकरी-भेड़ पालन की ट्रेनिंग देता है ये संस्थान, जानें कैसे

Video: बकरी-भेड़ पालन की ट्रेनिंग देता है ये संस्थान, जानें कैसे

CIRG: भेड़-बकरी को कैसे पालना है. कितनी उम्र पर कौनसा और कितना चारा देना है. बीमारी से बचाने के लिए कब-कौन से टीके लगने हैं. मौसम के हिसाब से बकरियों का शेड कैसा हो. कैसे मिल्क और मीट प्रोडक्शन बढ़ेगा. इस सब के बारे में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) मथुरा ट्रेन‍िंग देता है, ज‍िसका कैंपस 756 एकड़ में फैला हुआ है. सीआईआरजी की चार अलग-अलग डिवीजन बकरी और भेड़ पालन की साइंटि‍फिक तरीके से ट्रेनिंग देती हैं. साथ ही गोट फार्म खोलने में मदद करते हुए सीआईआरजी प्योर ब्रीड के बकरे और बकरी भी उपलब्धं कराता है. देखें वीडियो.

TAGS: