तरबूज की खेती से होगी बंपर कमाई, पैदावार में यूपी है आगे, अन्य राज्यों की यहां पढ़ें लिस्ट

तरबूज की खेती से होगी बंपर कमाई, पैदावार में यूपी है आगे, अन्य राज्यों की यहां पढ़ें लिस्ट

Watermelon Farming: किसानों के बीच तरबूज की व्यावसायिक खेती काफी लोकप्रिय है. इसकी खेती लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में आसानी से हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका उत्पादन सबसे अधिक किस राज्य में होता है. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

Advertisement
तरबूज की खेती से होगी बंपर कमाई, पैदावार में यूपी है आगे, अन्य राज्यों की यहां पढ़ें लिस्टतरबूज की खेती

गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने का तरबूज से अच्छा विकल्प कोई और नहीं हो सकता. तरबूज गर्मियों का सबसे खास फल होता है. ये अपने मीठे स्वाद के लिए जाना जाता है. इसमें 90 प्रतिशत से अधिक पानी की मात्रा पाई जाती है. तरबूज की खेती जायद सीजन यानी फरवरी में की जाती है. किसान इसे नकदी फसल के तौर पर उगाते हैं. गर्मियों के मौसम में तरबूज की मांग बाजारों में काफी बढ़ जाती है. साथ ही इस फल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. वैसे तो तरबूज का उत्पादन भारत के लगभग सभी राज्यों में किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि तरबूज उत्पादन कौन सा राज्य आगे हैं.

इन राज्यों में होता है अधिक उत्पादन

तरबूज के उत्पादन में देश के सिर्फ ये सात राज्य अकेले 85 प्रतिशत का उत्पादन करते हैं. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वह सात राज्य, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं.

तरबूज उत्पादन में यूपी है सबसे आगे

तरबूज उत्पादन के मामले में, यूपी देश के अन्य सभी राज्यों में आगे है. क्योंकि यहां की मिट्टी और जलवायु तरबूज की खेती के लिए अनुकूल है. वहीं राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल उत्पादित होने वाले तरबूज उत्पादन में यूपी अकेले 20.54 प्रतिशत का उत्पादन करता है.

ये भी पढ़ें:- करेले से कमाई के लिए बेस्ट है हिरकानी किस्म, यहां से घर बैठे मंगवाएं ऑनलाइन बीज

सात राज्यों में इतना होता है उत्पादन

तरबूज उत्पादन के मामले में यूपी जहां सबसे आगे है. वहीं उसके बाद आंध्र प्रदेश है, जहां कुल 17.56 प्रतिशत तरबूज का उत्पादन होता है, फिर तमिलनाडु है, जहां 15.32 प्रतिशत उत्पादन होता है. उसके बाद मध्य प्रदेश है, यहां कि हिस्सेदारी 12.53 फीसदी है, फिर ओडिशा है, जहां 8.61 फीसदी तरबूज का  उत्पादन होता है. वहीं, उसके बाद बंगाल है, जहां 6.13 फीसदी पैदावार होता है और फिर कर्नाटक है, जहां 4.90 प्रतिशत तरबूज का उत्पादन किया जाता है. इनके अलावा अन्य राज्य भी हैं जहां बचे हुए 15  प्रतिशत तरबूज का उत्पादन किया जाता है.

जानिए कैसे करें तरबूज की खेती

तरबूज की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है. वहीं, खेती करने से पहले खेतों की तैयारी मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए. खेतों में पानी कम या ज्यादा नहीं होना चाहिए. मिट्टी में गोबर की खाद को अच्छी तरह मिला लें. इसके अलावा अगर रेत की मात्रा अधिक है, तो ऊपरी सतह को हटाकर नीचे की मिट्टी में खाद मिलाना चाहिए. बता दें कि जलवायु और परिस्थितियों के अनुसार पहाड़ी, मैदानी और नदियों वाले क्षेत्र में तरबूज की खेती अलग-अलग महीने में की जाती है. जहां उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में तरबूज की बुवाई फरवरी और मार्च में की जाती है. इसके अलावा नदियों के किनारों पर बुवाई नवंबर में करनी चाहिए.

POST A COMMENT