scorecardresearch
भारी उपज देती है पालक की ये वैरायटी, मात्र 65 रुपये में खरीदें इस खास किस्म के बीज

भारी उपज देती है पालक की ये वैरायटी, मात्र 65 रुपये में खरीदें इस खास किस्म के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पालक की उन्नत किस्म आल ग्रीन का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों के भी बीज आसानी से मिल जाएंगे.

advertisement
पालक की वैरायटी पालक की वैरायटी

पालक के बीज की खासियत

बात करें पालक की ऑल ग्रीन वैरायटी कि तो ये एक अधिक उपज देने वाली किस्म है. इसकी खेती सर्दी के मौसम में ज्यादा की जाती है. इस किस्म के पौधे एक समान हरे, आकार में चौड़े और मुलायम होते हैं. वहीं बुवाई से करीब 35 से 40 दिन में फसल तैयार हो जाती है. इसके बाद लगभग 20 से 30 दिन के अन्तराल पर इसके पत्ते कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं. इस किस्म की 6 से 7 बार कटाई आसानी से की जा सकती है.

इतनी है बीज की कीमत

अगर आप भी पालक की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो ऑल ग्रीन किस्म आपके लिए बेहतर हो सकती है, वहीं इसका 500 ग्राम का पैकेट बहुत सस्ते में यानी मात्र 65 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. आप इस बीज को ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं. साथ ही इस किस्म की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-