पहली बार दो दिन का हो रहा है रबी सम्मेलन, बुवाई सीजन की तैयारियों का बनेगा एक्शन प्लान

पहली बार दो दिन का हो रहा है रबी सम्मेलन, बुवाई सीजन की तैयारियों का बनेगा एक्शन प्लान

पूसा, नई दिल्ली में रबी अभियान 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान में रबी फसलों की बुवाई का एक्शन प्लान बनाया जाएगा. इसमें कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, कृषि संस्थानों के पदाधिकारी, कृषि मंत्री सहित पहली बार कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
पहली बार दो दिन का हो रहा है रबी सम्मेलन, बुवाई सीजन की तैयारियों का बनेगा एक्शन प्लानरबी सम्मेलन 2025

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) दिल्ली में आज यानी सोमवार से कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 की शुरुआत हो गई है. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कृषि मंत्री ही इस सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. इस सम्मेलन में रबी सीजन के फसलों की बुवाई की तैयारियों पर गहन चर्चा की जाएगी.

नई दिल्ली स्थित पूसा में आयोजित ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन–रबी अभियान 2025’ में सचिव (DA&FW) डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने “एक राष्ट्र–एक कृषि–एक टीम” की थीम पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि नवीनतम तकनीकें समय पर और सही रूप में किसानों तक पहुंचें, ताकि आगामी रबी सीजन की तैयारियां और अधिक सुदृढ़ हो सकें. साथ ही उन्होंने देशभर से आए सभी अधिकारियों से कार्यक्रम में अपने विचार साझा करने का आह्वान किया.

15-16 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान 2025 में देशभर के कृषि विशेषज्ञ एक मंच पर मिलेंगे, जहां मौसम, खाद-बीज, प्राकृतिक खेती और फसल से जुड़ी सरकारी योजनाओं की बात होगी.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन में देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में अनेक राज्यों के कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक सहित अन्य संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. 

रबी की तैयारियों का एक्शन प्लान

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के लिए एक साझा मंच मुहैया करेगा, जहां रबी 2025-26 की बुवाई सीजन से संबंधित तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पहली बार रबी सम्मेलन दो दिन का हो रहा है जिसमें कृषि से संबंधित चुनौतियां और रबी मौसम की फसलों के किसानों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से अलग-अलग प्रकार के विषयों पर चर्चा की जाएगी.

रबी सम्मेलन में दो दिन क्या होगा

रबी सम्मेलन दो दिन चलेगा जो 16 सितंबर को खत्म होगा. इसमें पहले दिन केंद्र और राज्य स्तर के पदाधिकारी के बीच में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद 16 सितंबर को सभी राज्यों के कृषि मंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री और राज्य मंत्री विस्तृत चर्चा करेंगे, जिसमें नई तकनीक और बीजों को किसानों तक किस तरह प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए, इसके लिए गहन चिंतन और समीक्षा की जाएगी.

सभी राज्यों के आला पदाधिकारी अपनी टीम के साथ इसमें भाग लेंगे. पहली बार इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है जो क्षेत्रीय अनुभव और चुनौतियां को साझा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

POST A COMMENT