Dr. Mangi Lal Jatभारत के कृषि क्षेत्र में एक नई उम्मीद और दिशा की शुरुआत हो रही है. देश के प्रतिष्ठित कृषि विज्ञानी डॉ. मांगी लाल जाट को कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 17 अप्रैल, 2025 को संघ कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा की गई है. डॉ. जाट का कार्यकाल तीन साल का होगा, और उनकी विशेषज्ञता से भारतीय कृषि अनुसंधान को एक नई दिशा मिल सकती है.
डॉ. जाट का कृषि विज्ञान के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है. इससे पहले वे हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) में उप-महानिदेशक (अनुसंधान) और वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. उनका मुख्य उद्देश्य सतत कृषि, जलवायु-अनुकूल कृषि और संरक्षित कृषि के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना रहा है.
डॉ. जाट का शोध जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने विशेष रूप से वर्षा आधारित बाजरा फसल में मृदा नमी संरक्षण के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता हासिल की है. उनका शोध एशिया और अफ्रीका के छोटे किसानों के लिए सतत कृषि पद्धतियों को अपनाने में सहायक सिद्ध हुआ है, जिससे वैश्विक खाद्य प्रणाली को जलवायु-अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है.
ये भी पढ़ें: 11 राज्यों में 81 लाख टन गेहूं की खरीद, किसानों के खाते में आए 9,36,356 लाख रुपये
डॉ. जाट की नियुक्ति से भाकृअनुप के अंतर्गत कृषि अनुसंधान, नवाचार और किसान केंद्रित शोध को एक नया मुकाम मिल सकता है. वे जलवायु परिवर्तन, मृदा क्षरण और खाद्य प्रणाली में हो रहे बदलावों जैसी बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए भाकृअनुप का मार्गदर्शन करेंगे. उनका दृष्टिकोण भारत के सतत विकास लक्ष्यों, सटीक खेती और पोषण सुरक्षा के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण है.
डॉ. जाट को उनके योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. वे संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ प्रिसिजन एग्रीकल्चर (ISPA) जैसी प्रमुख संस्थाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा, उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए भाकृअनुप द्वारा रफी अहमद किदवई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Fisheries: मछली पालन करने का है प्लान तो पहले पानी के बारे में जान लें ये जरूरी बातें
डॉ. जाट की नियुक्ति से भारतीय कृषि अनुसंधान में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. वे जलवायु परिवर्तन, मृदा क्षरण और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सुधार के लिए नई रणनीतियों पर काम करेंगे. भारतीय कृषि में उनके नेतृत्व में सुधारात्मक परिवर्तन संभव हैं, जो न केवल किसानों की स्थिति बेहतर करेंगे, बल्कि देश की कृषि प्रणाली को भी मजबूत करेंगे.
डॉ. जाट की नियुक्ति को भारतीय कृषि क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है. उनके नेतृत्व में, भारत को कृषि अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई उंचाइयां हासिल करने की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today