Jawan में किसान का दर्द दिखाते नजर आए Shahrukh Khan, बताई कर्ज में डूबे किसान की दुख भरी दास्तां, पढ़ें ये रिपोर्ट

Jawan में किसान का दर्द दिखाते नजर आए Shahrukh Khan, बताई कर्ज में डूबे किसान की दुख भरी दास्तां, पढ़ें ये रिपोर्ट

शाहरुख खान की यह फिल्म ‘जवान’ दर्शकों के सामने आ चुकी है और लोगों को फिल्म का एक्शन और जिस तरह से फिल्म में सामाजिक मुद्दों को दिखाया गया है वह काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में एक ऐसा सीन भी दिखाया गया जो देश के किसानों के दिल को छू जाएगा.

Advertisement
Jawan में किसान का दर्द दिखाते नजर आए Shahrukh Khan, बताई कर्ज में डूबे किसान की दुख भरी दास्तां, पढ़ें ये रिपोर्टफिल्म जवान में दिखा किसानों का दर्द, सहम गए लोग!

हर साल कई फिल्में आती हैं और चली जाती हैं. लेकिन कुछ फिल्में हमारे दिलों पर खास प्रभाव डालती हैं. अगर हमें किसी फिल्म की कहानी पसंद आती है तो कई बार हम सिर्फ हीरो-हीरोइन की वजह से हम फिल्म देखने चले जाते हैं. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्म की बात करें तो यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में दर्शकों को कहानी के साथ-साथ हीरो भी मिल रहा है. जी हां, मैं बात कर रहा हूं शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान की. जिसे देखने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि सिनेमाघर फुल चल रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक बार फिर फॉर्म में नजर आए हैं. मूवी में एक्शन और थ्रिल के साथ-साथ एक बेहतर स्टोरी लाइन भी है.

जिस वजह से इस फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं जवान मूवी में  शाहरुख खान किसान का दर्द दिखाते नजर आए हैं. कर्ज में डूबे किसान की दुख भरी दास्तां को इस फिल्म में कैसे दिखाया गया है आइए जानते हैं.

सामाजिक मुद्दों पर बनी है ये फिल्म 'जवान'!

शाहरुख खान की यह फिल्म ‘जवान’ दर्शकों के सामने आ चुकी है और लोगों को फिल्म का एक्शन और जिस तरह से फिल्म में सामाजिक मुद्दों को दिखाया गया है वह काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में एक ऐसा सीन भी दिखाया गया जो देश के किसानों के दिल को छू जाएगा. फिल्म में दिखाया गया है कि एक किसान को कर्ज चुकाने के भारी दबाव के कारण आत्महत्या करनी पड़ती है. भारत में किसानों की आत्महत्या की कहानी काफी पुरानी है.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: क‍िसानों को समर्प‍ित हो संसद का व‍िशेष सत्र, खेती पर जारी हो श्वेत पत्र

हर साल इतने किसान करते हैं आत्महत्या- NCRB

ऐसे में फिल्म जवान में दिखाया गया ये सीन 1970 के दशक में भारत में किसानों की आत्महत्या से मरने वाली राष्ट्रीय आपदा को दर्शाता है. यह घटनाएं ज्यादातर निजी जमींदारों और बैंकों से लिए गए ऋणों को चुकाने में असमर्थता के कारण होती है. एनसीआरबी डेटा के मुताबिक 2014 और 2020 के बीच छह वर्षों में किसान आत्महत्या की घटनाएं अधिक रही हैं. 2014 में छप्पन सौ किसान आत्महत्या से मर गए, और 2020 में 5,500 किसान मर गए. जवान मूवी में, शाहरुख खान एक मसीहा के रूप में काम करते नजर आए. जो अमीरों से पैसे वसूल उसे किसानों के बीच बांट देते हैं ताकि किसान आसानी से ऋण चुका सकें. 

POST A COMMENT