SKM ने सरकार से तुर्की के सेब बैन करने की उठाई मांग, कहा- लोकल किसानों को होगा फायदा

SKM ने सरकार से तुर्की के सेब बैन करने की उठाई मांग, कहा- लोकल किसानों को होगा फायदा

Samyukta Kisan Manch: किसानों ने भारत सरकार से तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनका तर्क है कि इससे स्थानीय किसानों को नुकसान हो रहा है और तुर्की को आर्थिक लाभ हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में हर साल 6 से 10 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है. संयुक्‍त किसान मंच (SKM) ने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

Advertisement
SKM ने सरकार से तुर्की के सेब बैन करने की उठाई मांग, कहा- लोकल किसानों को होगा फायदातुर्किये से सेब का आयात बंद करने की मांग (सांकेतिक तस्‍वीर)

Samyukta Kisan Manch Demands Turkish Apple Ban: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच बढ़े तनाव के बीच कुछ देशों ने खुले तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्‍तान का समर्थन किया. इनमें तुर्की और अजरबैजान शामिल है. ऐसे में दोनों ही देशों से आयात होने वाले सामान और इनकी यात्रा के बह‍िष्‍कार का ट्रेंड चला हुआ है. तुर्की से बड़ी मात्रा में सेब आयात किए जाते हैं, जिनका विभ‍िन्‍न-राज्‍यों में व्‍यापारी और आम लोग बहि‍ष्‍कार कर रहे हैं, लेकिन अब एक किसान संगठन संयुक्‍त किसान मंच (SKM) ने मंगलवार को सरकार से हस्‍तक्षेप की मांग करते हुए सीधे तौर पर तुर्की से सेब आयात बैन करने का आग्रह किया है.

पीएम मोदी के नाम का सौंपा ज्ञापन

भारत में हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर और उत्‍तराखंड में मुख्‍य तौर पर सेब का उत्‍पादन होता है. तुर्की के सेब प्रतिबंधि‍त करने की मांग के क्रम में संयुक्त किसान मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में मुलाकात की है और उनके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

'सेब व्‍यापार से तुर्की को अरबों का फायदा'

संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने राज्यपाल को बताया कि भारत वर्तमान में लगभग 44 देशों से सेब आयात करता है. इनमें तुर्की भी शामिल है और यहां से हर साल लगभग 1.29 लाख मीट्रिक टन सेब भारत पहुंचता है. इससे तुर्की को लगभग 800 से 1,000 करोड़ रुपये का फायदा होता है. हरीश चौहान ने बताया कि राज्य में हर साल 6 से 10 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है और लगभग 3 से 4 लाख परिवार सीधे तौर पर इस क्षेत्र पर निर्भर हैं.

राज्‍यपाल ने किसान संगठन को दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने से सिर्फ राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले और पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों को एक कड़ा संदेश भी जाएगा. राज्यपाल ने मंच की मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर राज्य की आर्थिक खुशहाली से जुड़ा है और किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए. इस दौरान राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी मौजूद थे.

सीएम सुक्‍खू ने कही ये बात

वहीं, संयुक्त किसान मंच, हिमाचल प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और उन्‍हें किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों और समस्याओं की जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सेब उत्पादकों के भलाई के लिए केंद्र सरकार से सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का मुद्दा उठाने का आग्रह किया. इस पर सीएम ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों पर विचार करने की बात कही है.

POST A COMMENT