SSC GD Constable Recruitment 2024 Rule Update: भारत में लाखों युवा सरकार नौकरी की तैयारी करते हैं. ऐसे में कभी न कभी कई परीक्षाओं में कुछ न कुछ बदलाव सामने आते हैं. इस बीच अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के नियमों में बड़े फेरबदल किए है. बता दें कि SSC इस भर्ती अभियान के तहत कुल 46617 पदों को जल्द से जल्द भरेगा. जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 कम से समय में पूरी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है.
मालूम हो कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा इसी वर्ष फरवरी-मार्च में हुई थी, जिसके रिजल्ट जुलाई 2024 में जारी हुए थे. पुराने नियम के अनुसार, परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पहले फिजिकल टेस्ट देना होता है, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए अलग से टाइम टेबल जारी किया जाता है. इन दो प्रोसेस में उम्मीदवारों का काफी समय गुजर जाता है, लेकिन इस बार इसमें बदलाव कर दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि इस बार इस भर्ती में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट (ME) एक साथ लिया जाए. ऐसा होने से भर्ती जल्दी पूरी की जा सकेगी. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर इस बदलाव से जुड़ा नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें - गोरखपुर में बनेगा UP का पहला फॉरेस्ट्री कॉलेज, डिप्लोमा कोर्स से युवाओं को मिलेगी की नौकरी
SSC ने जारी किए आधिकारिक नोटिस में एक आदेश का उल्लेख करते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने रिक्रूटमेंट साइकिल की समय अवधि घटाने और रिक्रूटमेंट प्रोसेस को तेज करने के लिए उपरोक्त परीक्षा के शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी)/विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) एक साथ एक ही बार में आयोजित करने का निर्णय लिया है. पीएसटी/पीईटी पास करने वाले सभी उम्मीदवार डीवी/डीएमई/आरएमई के लिए पात्र होंगे.
बता दें कि इस बार भर्ती परीक्षा में कुल 3,51,176 कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा पास कर फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है. फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सितंबर से अक्टूबर 2024 के दौरान आयोजित किए जाने की संभावना है. वहीं, सीएपीएफ की ओर से तय समय पर आयोजित किए जाने वाले पीएसटी/पीईटी के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को नोडल सीएपीएफ (सीआरपीएफ) कॉल लेटर जारी करेगा. क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए सीआरपीएफ की वेबसाइट https://rect.crpf.gov.in पर नजर बनाए रखें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today