सोने की कीमतों में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. IBJA के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में करीब 4 हजार रुपये की बढ़त देखी गई है. जबकि, आने वाले नए साल में सोने का भाव नई ऊंचाई तक पहुंचने का अनुमान है. दरअसल, गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में सोने के दाम में तेजी को लेकर बड़ा दावा किया गया है. इसमें कहा गया है कि 2025 में गोल्ड फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है. इसलिए अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस साल ही खरीदारी कर लेनी चाहिए. जिन लोगों के यहां अगले साल शादी-विवाह समारोह है तो आपको आभूषण जरूरत को अभी कम भाव का लाभ उठाकर पूरा कर लेना बेहतर हो सकता है.
गोल्डमैन सैश की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गोल्ड की कीमतें 2025 में तेजी का नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. इसमें ये भी कहा गया है कि सोने के दाम में आई हालिया गिरावट इसमें निवेश का बेहतरीन मौका लेकर आई है. दुनिया की नामी इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैश ने 2025 को सोने के लिए एक ऐतिहासिक साल बताया है और अनुमान जताया है कि 2025 में सोने की कीमतें एक नई ऊंचाई छू सकती हैं. दिसंबर 2025 तक गोल्ड 3 हजार डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचने का अनुमान इस रिपोर्ट में जाहिर किया गया है.
गोल्डमैन सैश ने इस तेजी के आने की जो प्रमुख वजहें बताई हैं उनमें शामिल हैं
जानकारों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन के आने के बाद व्यापारिक तनाव बढ़ने की आशंका जताते हुए सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प बनने की बात कही है. इसके अलावा अमेरिका का राजकोषीय संकट, बढ़ते कर्ज और बजट घाटे की चिंता से सोने की डिमांड और बढ़ सकती है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने नई दिल्ली में सोना और चांदी अनुमानित खुदरा कीमतें जारी की हैं.
नोट- इन कीमतों में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्जेस नहीं जोड़े गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today