आपको पसंद हो या ना हो, लेकिन भारतीय भोजन बिना दाल के अधूरा होता है. मसूर, उड़द, अरहर जैसी साधारण दाल के अलावा राजमा और चना जैसी टेस्टी और फैंसी दालें आपके घर में अक्सर पकाई जाती हैं. भले ही इसका स्वाद और पकाने का तरीका अलग होता है, लेकिन इनके फायदे हर घर में एक जैसे ही होते हैं. दालें इस मायने में परफेक्ट हैं कि भले ही वे वसा में अधिक न हों, लेकिन वे प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. वहीं दाल एक सुपरफूड भी है, क्योंकि ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि भारत में दाल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचती है दाल. आइए जानते हैं भारत के किस राज्य में सबसे अधिक दाल का उत्पादन होता है.
दाल एक नकदी फसल है. इसकी खेती से अधिक लाभ कमाया जा सकता है. वहीं भारत में दाल के सबसे बड़े उत्पादक राज्य की बात करें तो भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन राजस्थान में होता है. यानी दाल उत्पादन के मामले में ये राज्य सबसे आगे है. यहां के किसान हर साल बंपर मात्रा में दाल का उत्पादन करते हैं. देश के कुल दाल उत्पादन में राजस्थान का अकेले का 19 फीसदी योगदान है.
ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: इसके बिना अधूरा है खाने का स्वाद, आंध्र में होती है इसकी सबसे अधिक खेती
दाल का सेवन हर भारतीय बड़े चाव से करते हैं. दाल-चावल या दाल-भात ना खाएं, तो जैसे उनका भोजन अधूरा लगता है. हर भारतीय रसोई में दो-तीन तरह की दाल तो मिल ही जाएगी. हालांकि, दाल की कई वैरायटी होती है और हर दाल के अपने पोषक तत्व और लाभ होते हैं. वहीं भारत दुनिया का सबसे बड़ा दलहन उत्पादक देश है.
Come & join us for an exciting round of Agri Quiz!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 13, 2023
.
Which state is the largest producer of pulses in India? Share your answer in comment section.#agrigoi #agriculture #pulses #agriquiz pic.twitter.com/cn4C6iRw39
दाल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और कार्बोहाइड्रेट आदि पाए जाते हैं. दाल खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, क्योंकि ये पचने में काफी आसान होता है. रोज दाल खाना हार्ट के मरीजों के लिए लाभदायक होता है. इसको खाने से हार्ट संबंधी रोग होने की संभावना कम होती हैं. दाल शरीर को हेल्दी रखने में मदद करती हैं. इसको खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है, दाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ बीमारियों को भी दूर करती हैं. दाल खाने से शरीर की कमजोरी और थकान दूर करने में मदद मिलती है. वहीं दालों में कई ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाव में सहायक होते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today