दुनिया के अलग-अलग देशों में पाए जाने वाले आमों की अपनी अलग-अलग खासियत होती है. दशहरी, चौसा और लंगड़ा आम का नाम तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन आज हम आपको जापान में मिलने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम ताईयो नो तामागो के बारे में बताएंगे-
ताईयो नो तामागो आम इतना महंगा होता है कि इस आम को खरीदने के बारे में आम आदमी सपने में भी नहीं सोच सकता है. आमतौर पर यह आम जापान के क्यूशू प्रान्त के मियाजाकी में प्रमुख रूप से पाया जाता है. वहीं, यह भारत में बिहार के पूर्णिया और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी पाया जाता है.
ताईयो नो तामागो आम (Taiyo No Tamago Mango) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.7 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं, भारत में तइयो नो तमांगो किस्म के एक आम की कीमत लगभग 21 हजार रुपए है.
भारत में अल्फांसो या हापुस आम सबसे महंगा बिकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अलफांसो की भारी मांग है. यह आम अपनी मिठास और सुगंध के लिए जाना जाता है. भारत में मिलने वाले इस आम को जीआई टैग भी मिल चुका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today