घर पर पेड़-पौधे लगाना और उसकी देखभाल करना आसान काम नहीं है, लेकिन अगर गार्डनिंग का थोड़ा बहुत शौक रखते हैं, तो आप नर्सरी जाकर पौधे खरीद लाते होंगे. दरअसल हर पौधे की अपनी एक अलग खासियत होती है. वहीं ये जानना जरूरी है कि किस पौधे को कितनी धूप और देखभाल की जरूरत है. कई बार हम कुछ ऐसे पौधे लेकर आ जाते है, जो कुछ समय बाद सूखने लगता है. ऐसा न हो इसलिए आइए जानते है पौधे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले अगर आप अपने घर के लिए पौधे खरीद रहे हैं, तो उसके साइज पर खास ध्यान दें. आपको बता दें कि आजकल मार्केट में मौजूद हर छोटे और बड़े पौधों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. उदाहरण के तौर पर एक-दो फीट के पौधे की कीमत 5-6 फीट लंबे पौधे से कम हो सकती है. इसलिए जब भी आप पौधे खरीदें, तो उसका साइज अपने बजट और अपने घर की जगह के अनुसार ही चुनें.
अगर आप नर्सरी या मार्केट कही से भी पौधा खरीद रहे हैं तो पौधे को घर लाने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करना बहुत जरूरी है. सबसे बेहतर ये होगा कि आप ऐसे किसी भी पौधे को न लाएं, जो कमजोर दिखे या फिर क्षतिग्रस्त हो. वहीं अच्छे पौधे की पत्तियां नरम और ताजी नज़र आती हैं. अगर आप पत्तियों पर धब्बे और निशान या फिर पीली दिखें, तो यह किसी बीमारी या संक्रमण के कारण हो सकता है.
पौधे को खरीदते समय उसके लेबल को ठीक से पढ़ना भी बहुत जरूरी होता है. क्योंकि लेबल को अच्छी तरह से पढ़ने से आपको पौधे के लिए प्रकाश, पानी और फर्टिलाइजर की जरूरत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है. इसके साथ ही कुछ लेबल पौधे के रखरखाव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं. हालांकि, अगर प्लांट पर लेबल नहीं है, तो ऐसे में आप उस पौधे की जानकारी को पहले इंटरनेट पर चेक करें तब पौधा खरीदें.
लोगों को हमेशा नन्हीं कलियों से भरा पौधा ही खरीदना चाहिए, क्योंकि जिन पौधों में पहले से ही ज्यादा फूल लगे होते हैं. उनमें बाद में फूल खिलने की संभावना खत्म हो जाती है. इसलिए अधिक फूल लगे हुए पौधे को न खरीदें.
हमेशा पौधे की खरीदारी किसी अच्छी नर्सरी से करना चाहिए. क्योंकि वे ग्राहकों का विश्वास खोना नहीं चाहते और उन्हें स्वस्थ पौधे देते हैं. ऐसे में पौधे खरीदते समय अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको उचित कीमत पर अच्छे पौधे मिल जाएंगे और आपका गार्डन हमेशा हरा-भरा रहेगा. अब अगर आप पौधे खरीदने जाएं, तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today