अपने इनडोर पौधों के ग्रोथ के लिए करें इन 3 उर्वरकों का प्रयोग

अपने इनडोर पौधों के ग्रोथ के लिए करें इन 3 उर्वरकों का प्रयोग

सभी चाहते हैं कि घर में लगे पौधे स्वस्थ और सुंदर हों. लेकिन कई बार देखा जाता है कि गार्डन और बालकनी में लगे पौधे की ग्रोथ अचानक से रुकने लगती है. ग्रोथ रुकने के कारण पेड़, पौधे में लगे फल-फूल सूखने लगते हैं.

Advertisement
अपने इनडोर पौधों के ग्रोथ के लिए करें इन 3 उर्वरकों का प्रयोग अपने इनडोर पौधों के ग्रोथ के लिए करें इन 3 उर्वरकों का इस्तेमाल, फोटो साभार: freepik

देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गार्डनिंग करना पसंद करते हैं. वही सभी चाहते हैं कि घर में लगे पौधे स्वस्थ और सुंदर हों. लेकिन कई बार देखा जाता है कि गार्डन और बालकनी में लगे पौधे की ग्रोथ अचानक से रुकने लगती है. ग्रोथ रुकने के कारण पेड़, पौधे में लगे फल-फूल सूखने लगते हैं. इसलिए पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए लोग उर्वरक का प्रयोग करते हैं. ऐसे में आइये आज जानते हैं घरेलू पौधों के लिए तीन अच्छे उर्वरकों के बारे में -

घरेलू पौधों के लिए खाद की आवश्यकता

पौधों को जल्द विकसित करने के लिए खाद देना आवश्यक होता है. पौधों में उर्वरक डालने से उनका जड़ मजबूत और हरा-भरा हो जाता है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. उर्वरक के इस्तेमाल से पत्तों के टूटने और उनके पीले होने की भी संभावना कम होती है.

डायना- ग्रो ग्रो प्लांट फूड

डायना-ग्रो ग्रो प्लांट फूड एक तरल फॉर्मुलेशन वाली एक संतुलित उर्वरक है. जिसमें पौधे के सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. आज के मिट्टी रहित मिश्रण हमेशा घुलनशील पोषक तत्वों को अच्छी तरह से धारण नहीं करते हैं और समय के साथ इसमें कमी आने लगती है. वही डायना- ग्रो ग्रो प्लांट फूड के प्रयोग से पौधे में तेजी से विकास होता है और पौधों में होने वाली समस्याएं दूर होने लगती हैं.

ये भी पढ़ें:- कृषि सिंचाई योजना में किसानों को मिल रही सब्सिडी, पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर उठाएं लाभ

डॉ. अर्थ ऑर्गेनिक एंड नेचुरल ऑल पर्पस

डॉ. अर्थ फर्टिलाइजर एक धीमी गति से रिलीज होने वाला खाद है जिसे जैविक सामग्री से तैयार किया जाता है. यह जड़ी-बूटियों जैसे सभी घरेलू पौधों पर विशेष रूप से फायदेमंद होता है. इसका अनुपात 5-5-5 एनपीके है. इसे हर महीने अपने गमले वाली मिट्टी में छिड़काव करें. इसे अन्य उर्वरक की तरह मिट्टी में मिलाने की जरुरत नहीं पड़ती है. 

फॉक्स फार्म हैप्पी फॉर्म ऑल-पर्पस

फॉक्स फार्म हैप्पी फॉर्म ऑल-पर्पस उर्वरक मिट्टी में लगे रोगों के लिए उपयोग करने के लिए एक मिश्रण वाला खाद है जो मिट्टी और पौधों को पोषण प्रदान करता है. आपके पौधों के लिए  यह उर्वरक काफी लाभकारी है. इस उर्वरक का उपयोग वनस्पती उद्यान, वार्षिक और बारहमासी फूलों के बगीचे, सजावटी पौधे और सभी प्रकार के  इनडोर पौधे के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- रबर की कीमतों में आई गिरावट, सरकार से आयात पर रोक लगाने की मांग

POST A COMMENT