
खरीफ सीजन की फसलों की कटाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, बल्कि उपज की सरकारी खरीद भी शुरू हो चुकी है. ज्यादातर इलाकों में रबी सीजन की बुवाई के लिए खेत भी खाली हो गए हैं. ऐसे में रबी सीजन के लिए गेहूं की खेती की तैयारियों में जुटे किसानों को उत्तम किस्म के बीज पूसा नई दिल्ली (PUSA अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली) उपलब्ध करा रहा है. यह किस्में 130 दिन में तैयार हो जाती हैं और 76 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज देने में सक्षम हैं. इन गेहूं की किस्मों के बीज खरीदने के लिए किसानों से पूसा बीज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी गई है.
रबी फसलों में गेहूं की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूसा संस्थान नई दिल्ली ने किसानों के लिए 6 उत्तम किस्म के गेहूं के बीज पेश किए हैं. PUSA अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में गेंहू का बीज की बिक्री 3 अक्तूबर से शुरू की जा चुकी है, जो 9 अक्तूबर तक जारी रहेगी. यह बीज सभी राज्यों के किसानों के लिए उपलब्ध हैं. देश के किसी भी राज्य से किसान यहां आकर बीज ले सकते हैं.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली (PUSA, IARI) की ओर से विकसित गेंहू की उत्तम किस्मों को किसानों को बुवाई की सलाह दी गई है. गेहूं की इन 6 उन्नत किस्मों में 130 दिन में तैयार होने वाली वैराइटी भी शामिल है और 155 दिन में तैयार होने वाली किस्म भी है. यह किस्में कम से कम 60 से 74 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक उपज देने में सक्षम हैं.
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार उत्तम किस्म के गेहूं बीजों को पाने के लिए किसानों को पूसा बीज https://pusabeej.iari.res.in/register.php लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इन बीजों को किसान घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकेंगे. वेबसाइट लिंक खोलते ही किसानों को मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी. जबकि, किसान नई दिल्ली स्थित पूसा केंद्र पहुंचकर भी बीज खरीद सकते हैं. यहां गेहूं ही नहीं कई फसलों के उन्नत किस्म के बीज खरीदे जा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today