धौलपुर में DAP की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 260 बैग खाद जब्‍त, जानें क्‍या है पूरा मामला

धौलपुर में DAP की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 260 बैग खाद जब्‍त, जानें क्‍या है पूरा मामला

राजस्थान के धौलपुर जिले की बसेड़ी पुलिस और कृषि विभाग ने डीएपी खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया. एक गोदाम से 260 बैग जब्त किए गए, जिसमें असली एसएसपी दानेदार खाद को आईपीएल ब्रांड के बैग में भरकर महंगे दाम पर बेचा जा रहा था.

Advertisement
धौलपुर में DAP की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 260 बैग खाद जब्‍त, जानें क्‍या है पूरा मामलाखाद की कालाबाजारी के खिलाफ एक्‍शन

राजस्थान के धौलपुर में कृषि विभाग ने बसेड़ी थाना पुलिस के साथ खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया. खाद की ब्‍लैकमार्केटिंग के कारोबार का खुलासा करते हुए विभाग ने पुलिस की मदद से एक गोदाम से 260 डीएपी खाद के बैग जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि असली खाद को दूसरे ब्रांड के बैगों में भरकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. जिले के बसेड़ी कस्बे के बयाना मोड़ के पास स्थित एक गोदाम में एसएसपी दानेदार खाद की एक ट्रॉली रात के समय उतारी गई थी. इस दौरान खाद के बैगों की अदला-बदली की जा रही थी. सूचना मिलते ही बसेड़ी थाना एसएचओ बृजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोदाम की तलाशी ली.

कृषि अध‍िकारियों ने लिए खाद के सैंपल

मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक भी पहुंचे और खाद के नमूने लिए. गोदाम से एसएसपी दानेदार और आईपीएल ब्रांड के खाली और भरे हुए बैग, एक बैग सिलाई मशीन और करीब 100 डीएपी खाद के बैग बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एसएसपी दानेदार खाद, जिसकी कीमत लगभग 500 प्रति बैग है को आईपीएल डीएपी के बैगों में भरकर 1350 रुपये प्रति बैग की दर से बेचा जा रहा था.

थाने में रखी गई जब्‍त डीएपी खाद 

बरामद सभी खाद बैगों को कृषि विभाग की निगरानी में बसेड़ी पुलिस थाने में रखवा दिया गया है. पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. कृषि विभाग के सहायक निदेशक प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बसेड़ी कस्बे के बयाना मोड़ के पास स्थित एक गोदाम में एसएसपी दानेदार खाद की एक ट्रॉली रात के समय उतारी गई थी. इस दौरान खाद के बैगों की अदला-बदली की जा रही थी, जिसके बाद कृषि विभाग ने पुलिस की मदद से कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई की. 

500 रुपये की खाद की बिक्री 1350 रुपये में

बताया गया कि एसएसपी दानेदार खाद, जिसकी कीमत लगभग 500 प्रति बैग है को आईपीएल डीएपी के बैगों में भरकर 1350 रुपये प्रति बैग की दर से बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि खाली कट्टे, सिलाई मशीन समेत 260 बैग कब्जे में लेकर नमूने लिए हैं और अग्रिम कार्रवाई जारी हैं.

बता दें कि इससे पहले खरीफ सीजन की शुरुआत से पहले ही राज्‍य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद-बीज और खाद की कालाबाजारी के खिलाफ मोर्चा खोला था और कई मामलों में कार्रवाई भी की गई थी. वहीं, अब रबी सीजन की बुवाई चालू हो गई है, ऐसे में कृषि विभाग ने खाद को लेकर निगरानी तेज कर दी है. (उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT