शिवरामा कृष्णकनम और उनकी पत्नी अनुराधा बिलिस ट्री के नाम से कंपनी चला रहे हैं. उनकी यह कंपनी बीते सात साल से काम कर रही है लेकिन चार साल से वो मिलेट्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं. किसान तक से बात करते हुए शिव ने बताया कि जब देश में मिलेट्स ईयर मनाने की घोषणा हुई तो उसके साथ ही यूरोपीय देशों से फोन आना शुरू हो गए. हर कोई यह जानना चाहता है कि वो अपने देश में मिलेट्स को खाने में कैसे शामिल कर सकते हैं और इसके फायदे क्या होंगे. हम लगातार उनसे बातचीत कर रहे हैं. अब हम उनके यहां की खाने से जुड़ी टेक्नोयलॉजी ले रहे हैं. उसी के मुताबिक हम उन्हें मिलेट्स से बनी खासतौर पर ग्लूटोन फ्री खाने की चीजें एक्सपोर्ट करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today