अपने जानवरों को आप हरा चारा खिलाते होंगे. जिससे जानवर ज्यादा दूध दें, लेकिन आप अपने जानवर को कौन सा चारा दे रहे है पहले आपको चुनाव करना चाहिए. कुछ हरा चारा आपके जानवरों को नुकसान पहुंचा सकता है. खासकर अगर आप बकरी पालन (Goat Farming) कर रहे हैं तो आपको चारे के चयन को लेकर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आपकी बकरी को हरा चारा नुकसान पहुंचा सकता है. इस वीडियो में एक्सपर्ट से जानें राय कि आप अपनी बकरी और अपने जानवरों को क्या दें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today