सिर्फ एक आलू और फूलों से लद जाएगा आपके घर में लगा गुड़हल का पौधा, कैसे? समझ लें

सिर्फ एक आलू और फूलों से लद जाएगा आपके घर में लगा गुड़हल का पौधा, कैसे? समझ लें

अगर आपने अपनी बालकनी या गार्डन में गुड़हल के पौधे लगा रखे हैं और उसमें मनमुताबिक फूल ना आने की वजह से चिंता में हैं तो ये चिंता दूर करेगा एक आलू. आप आलू की मदद से गुड़हल के पौधे में जबरदस्त फूल ला सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि आलू का उपयोग कैसे करना है.

Advertisement
सिर्फ एक आलू और फूलों से लद जाएगा आपके घर में लगा गुड़हल का पौधा, कैसे? समझ लेंगुड़हल के पौधों में आलू का उपयोग

ताजे फल-सब्जी और मसाले पाने के लिए होम गार्डनिंग करने वाले लोग फूलों के पौधे भी खूब लगाते हैं. घर सजाने के लिए लोग नकली फूलों की बजाय असली फूलों का इस्तेमाल करने लगे हैं. अगर आपने भी होम गार्डनिंग के दौरान गुड़हल का पौधा लगा रखा है तो ये खबर आपके काम की है. अब आपकी ये शिकायत दूर हो जाएगी कि आपके घर में लगे गुड़हल के पौधे में मनमुताबिक फूल नहीं आते हैं. आप सिर्फ एक आलू की मदद से पौधे की सेहत सुधार सकते हैं जिसके बाद हर डाल में बड़े-बड़े फूल आ जाएंगे. 

गुड़हल में आलू के फायदे

आप सोचकर कंफ्यूज हो रहे होंगे कि गुड़हल के फूल में सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू का क्या काम है? लेकिन यकीन मानिए आलू का इस्तेमाल, सब्जी और स्नैक्स बनाने तक ही सीमित नहीं है. ये कई मामलों में हमारी हेल्थ से लेकर पौधों की सेहत को दुरुस्त करने का भी काम करता है. आलू से आप ऐसी लिक्विड खाद बना सकते हैं जिससे आपके पौधे मस्त हो जाएंगे और खूब फूल देंगे. 

आलू से खाद बनाने का तरीका

आलू से आप दो तरह से खाद बना सकते हैं. एक तरीका है आलू के छिलकों से खाद बनाने का और दूसरा तरीका है पूरे आलू से खाद बनाने का. हालांकि खाद बनाने के तरीके में ज्यादा अंतर नहीं है. सबसे पहले एक बड़े साइज का आलू लें और इसे मिक्सर ग्राइंडर से अच्छी तरह पीस लीजिए. अब इसमें आलू से लगभग 5 गुना अधिक पानी मिलाकर अच्छी तरह से घोल लीजिए. इस पूरे मिश्रण को आप पौधे की जड़ में डालें इससे पोटाश की मात्रा बढ़ जाएगी और खूब फूल खिलेंगे. 

ये भी पढे:आलू की खेती में इन 5 बातों का रख लें ध्यान, कम खर्च में मिलेगी बेस्ट क्वालिटी की उपज

कितनी बार डालें आलू की खाद

आलू से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने का सही तरीका तो जान लिया है. लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे और कितनी बार करना है, इसके बारे में भी जान लेना चाहिए. आपको बता दें आलू से बनी खाद को लगातार इस्तेमाल नहीं करना है. कई बार जरूरी पोषक तत्वों की अधिक मात्रा भी पौधों के लिए नुकसानदायक हो जाती है. इस खाद को आप पौधा लगाने के एक महीने बाद डालें. उसके 30-45 दिन बाद फिर एक बार डाल दें. तीसरी बार पौधा लगाने के 100 दिन बाद डालें. इस तरह से पौधों में सही समय में ही सही पोषण मिलेगा. 

 गुड़हल के फूलों के घरेलू उपयोग 

अगर आपने घर में गुड़हल का पौधा लगा रखा है, तो ये केवल सुंदर दिखने या सजावट के लिए नहीं है. इसके कई उपयोग हैं. गुड़हल के फूल भगवान को चढ़ाने से लेकर हमारी स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद हैं. गुड़हल के फूलों और पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पकाकर तेल बनाया जा सकता है. इस तेल को बालों में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. इन पत्तों को सुखाकर पीसें और नारियल तेल के साथ भी बालों में लगा सकते हैं. हल्दी, दही, शहद, नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी, या गुलाब जल के साथ गुड़हल के पेस्ट को फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं. इससे त्वचा से जुड़े कई फायदे देखने को मिलेंगे. 

POST A COMMENT